Pearl V Puri Birthday: एक्टर बनने के फैसले से खफा थे पर्ल वी पुरी के पिता, दो साल तक नहीं की थी उनसे बात

एक्टर पर्ल वी पूरी (Pearl V Puri) के बर्थडे पर उनके टीवी इंडस्ट्री से जुड़े कई दोस्तों ने बर्थडे (Birthday Wish) विश किया, लेकिन क्या आपको पता है एक वक्त ऐसा भी आया था जब पर्ल के पिता ने उनसे दो साल तक बात नहीं की थी।

नागिन 3 (Naagin 3) और बेपनाह प्यार (Bepanah Pyaar) सीरियल के एक्टर पर्ल वी पूरी (Pearl V Puri) जन्म आज यानी 10 जुलाई 1989 को मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा शहर में हुआ था।

एक्टर पर्ल वी पूरी (Pearl V Puri) के बर्थडे पर उनके टीवी इंडस्ट्री से जुड़े कई दोस्तों ने बर्थडे (Birthday Wish) विश किया।

सबसे खास तरीके से विश किया उनकी को एक्ट्रेस रह चुकी सुरभि ज्याति ने। सुरभि ने अपनी और पर्ल की एक सीन शूट करते वक्त की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की और उन्हें बर्थडे विश किया।

वहीं, एक्टर ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपना बर्थडे बेहद ही शानदार तरीके से मनाया, जिससे जुड़े तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की।

लेकिन क्या आपको पता है कि पर्ल वी पुरी के पिता कभी ये नहीं चाहते थे कि उनका बेटे एक्टर बने, लेकिन उन्हें अपनी मां का पूरा साथ मिला।

एक्टर के पिता उनसे इस कदर नाराज थे कि उन्होंने कम से कम दो साल तक उनसे बात नहीं की थी।

एक्टर ने एमबीए की डिग्री आगरा के सेंट जॉन्स कॉलेज से हासिल की। वहीं, उन्होंने अनुपम खेर के एक्टिंग स्कूल एक्टर प्रीपेयर्स से एक्टिंग सीखी।

इसके साथ ही वह कई एड में भी काम कर चुके हैं। वह एक्ट्रेस लारा दत्ता के साथ भी एक एड में काम कर चुके हैं।

जब वह सातवीं कक्षा में पढ़ते थे तो उस अकसर सिंगर कैलाशखेर के गाने सुनाकर थे, जिनसे प्रभावित होकर ही एक्टर ने 100 गाने लिख डाले थे।

एक्टर को टीवी की दुनिया में पहचान बदतमीज दिल सीरियल से मिली थी जोकि स्टार प्लस पर आता था। सीरियल में एक्टर का नाम अबीर मल्होत्रा था, जोकि एक रॉक स्टार था।

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।