Prithviraj Sukumaran Birthday: जब मुंबई घूमने आए पृथ्वीराज सुकुमारन को पत्रकार से हुआ प्यार, जानें रोचक बातें

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपर स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन (Prithviraj Sukumaran) आज अपना 40वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं. 16 अक्टूबर 1982 को जन्मे पृथ्वीराज सुकुमारन आज फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम है. पृथ्वीराज एक निर्देशक होने के साथ-साथ एक अभिनेता, निर्माता और गायक भी है. ऐसे में इस खास दिन पर चलिए आपको बताते हैं उनसे जुड़ी कुछ रोचक बातें...

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपर स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन (Prithviraj Sukumaran) आज अपना 40वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं. 16 अक्टूबर 1982 को जन्मे पृथ्वीराज सुकुमारन आज फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम है. पृथ्वीराज एक निर्देशक होने के साथ-साथ एक अभिनेता, निर्माता और गायक भी है. ऐसे में इस खास दिन पर चलिए आपको बताते हैं उनसे जुड़ी कुछ रोचक बातें...

पृथ्वीराज सुकुमारन की निजी जिंदगी की बात करें तो उन्होंने पत्रकार सुप्रिया मेनन से शादी की है. पृथ्वीराज ने सुप्रिया से पहली मुलाकात को लेकर बताया कि पहली बार सुप्रिया ने उन्हें दक्षिण भारतीय फिल्मों पर एक फीचर करने के लिए बुलाया था. दोनों की किताबों और फिल्मों को लेकर सोच बहुत मिलती थी और वह दोस्त बन गए.

सुप्रिया ने पृथ्वीराज सुकुमारन को मुंबई दर्शन कराया और वो हिस्से दिखाए जो उन्होंने पहले कभी नहीं देखे थे. इसके बाद उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई और 25 अप्रैल 2011 को दोनों शादी के बंधन में बंध गए. दोनों की एक बेटी अलंकृता है.

पृथ्वीराज मशहूर अभिनेता सुकुमारन और मल्लिका के घर जन्मे पृथ्वीराज सुकुमारन फिल्मी परिवेश में पले-बढ़े हैं. पृथ्वीराज के भाई इंद्रजीत भी जाने माने अभिनेता हैं. उनके भाई की पत्नी भी एक फेमस एक्ट्रेस हैं. ऐसे में उनका पूरा परिवार ही फिल्मी है.

पृथ्वीराज ने अपने कॉलेज के दिनों से ही करियर की शुरुआत कर दी थी. साल 2001 में पृथ्वीराज का निर्देशक फाजिल द्वारा एक स्क्रीन-टेस्ट लिया गया. फाजिल का यह प्रोजेक्ट कभी अमल नहीं हो पाया, लेकिन उन्होंने पृथ्वीराज के नाम की सिफारिश निर्देशक रंजीत से की और उन्हें 'नंदनम' फिल्म मिली जो हिट रही.

पृथ्वीराज सुकुमारन की साल 2006 में आई फिल्म 'क्लासमेट्स' उस समय की सबसे अधिक कमाई करने वाली मलयालम फिल्म बनी. वहीं, 24 साल की उम्र में 'वास्थवम' के लिए पृथ्वीराज को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए केरल राज्य फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

पृथ्वीराज सुकुमारन को मलयालम फिल्म ‘इंडियन रूपी’ के लिए 2011 में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया. मलयालम में सफलता पाने के बाद पृथ्वीराज ने बॉलीवुड में रानी मुखर्जी के साथ अपना डेब्यू किया. वह फिल्म 'अइय्या' में नजर आए थे.

 

 

 

 

 

 

 

lakhantiwari :मेरा नाम लखन तिवारी है और मैं एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 वर्षों से काम कर रहा हूं. एंटरटेनमेंट की खबरों से खास लगाव है. बॉलीवुड की खबरें पढ़ना और लिखना दोनों ही पसंद है.