ईशा अंबानी-आनंद पीरामल की ग्रैंड शादी में शामिल होने पहुंचा बॉलीवुड, निक-जोनस संग प्रियंका चोपड़ा ऐसे आईं नजर

मुकेश अंबानी ( Mukesh Ambani) की बेटी ईशा अंबानी ( Isha Ambani) की शादी आनंद पीरामल ( Anand Piramal) के साथ 12 दिसंबर को होने होने जा रही है। लेकिन इससे पहले ही बॉलीवुड के कई सितारे उदायपुर ( Udaipur) में हो रहे फंक्शन में पहुंच गए हैं।

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस

मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी आनंद पीरामल के साथ 12 दिसंबर को होने जा रही है। लेकिन इससे पहले ही बॉलीवुड के कई सितारे उदयपुर में हो रहे फंक्शन में पहुंच गए हैं।

उदयपुर में अपनी शादी रचाने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस अपने पति निक जोनस के साथ ईशा अंबानी के फंक्शन में पहुंची है। प्रियंका ने हाथ में चुड़ा पहना है और आखों पर काले कलर का चश्मा पहने हुए हैं यहां तक कि निक भी हैंडसम लग रहे हैं।

ईशा अंबानी और आनंद पीरामल के फंक्शन में एक्ट्रेस जॉन अब्राहम अपनी पत्नी प्रिया रुंचाल के साथ पहुंचे हैं।

अपने पति सिद्धार्थ के साथ विद्या बालन की हमेशा की तरह केमेस्ट्री बेहद ही प्यारी नजर आई। दोनों मीडिया के सामने पोज भी देते हुए और मुस्कुराते हुए नजर आएं।

निक और प्रियंका ने भी उदयपुर के एक पैलेस में 1 और 2 दिसंबर को शादी की थी। जिसके बाद दोबार दोनों उसी जगह पर पहुंचे हैं।

इसके साथ ही टीवी के कुछ बड़े कलाकार भी मुकेश अंबानी के खास फंक्शन में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। उदयपुर में इसके लिए शानदार तैयारियां की गई है।

वहीं बॉलीवुड के हैंडसम हंक ईशा अंबानी और आनंद पीरामल के प्री वेडिंग फंक्शन को एंजॉय करने के लिए आए हुए हैं। इस दौरान जॉन जिस तरह से मुस्कुरा रहे है उसे देख कोई भी उनका दीवाना हो जाएगा।

ईशा अंबानी के वेडिंग फंक्शन में अपनी पत्नी अंजलि तेंदुलकर के साथ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने ब्लु कलर की जैक्ट और ब्लु कलर की जींस पहनी हुई थी जिसमें वो बेहद प्यारी लग रही थी।

सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसमें ईशा अंबानी के मेहंदी सेरेमनी की तैयारियां दिखाई गई है। मेहंदी सेरेमनी के लिए जो सेटअप तैयार किया गया है वो किसी फिल्म के सेट से कम नजर नहीं आ रहा है।

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।