प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस के वेडिंग रिसेप्शन में ‘धड़क कपल’ ने धड़काया दिल, जरा तस्वीरें तो देखिए

20 दिसंबर को एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस के मुंबई में रखें वेडिंग रिसेप्शन में कई बॉलीवुड सितारों का जमावड़ देखने को मिला। इस दौरान बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत करने वाले कई नए सितारों का जलवा भी दिखाई दिया।

खूबसूरत जाह्नवी कपूर (सोर्स)

20 दिसंबर को एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस के मुंबई में रखें वेडिंग रिसेप्शन में कई बॉलीवुड सितारों का जमावड़ देखने को मिला। इस दौरान बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत करने वाले कई नए सितारों का जलवा भी दिखाई दिया।

रिसेप्शन पार्टी में धड़क मूवी से अपने बॉलीवुड के सपनों को साकार करने वाली जाह्नवी कपूर बेहद ही खूबसूरत नजर आईं उन्होंने मलटी कलर का लहंगा पहना हुआ था जो कि उन पर खूब भा रहा था।

रिसेप्शन पार्टी में एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर मीडिया के सामने अलग- अलग तरह के पोज देती हुई नजर आईं। हर पोज में उनका खूबसूरत और क्यूज अंदाज देखने को मिला।

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस के इस खास मौके पर एक्टर ईशान खट्टर भी डैशिंग अंदाज में नजर आएं। इस दौरान वह सूट बूट में बेहद ही अच्छे लग रहे थे।

रिसेप्शन में ईशान खट्टरअपनी मां नीलिमा अज़ीम के साथ शामिल होने पहुंचे थे। ईशान खट्टर ज्यादा अपनी मां के साथ कई इवेंट पर देखे जा चुकें हैं।

आमिर खान की फिल्म दंगल और सीक्रेट सुपरस्टार में नजर आने वाली एक्ट्रेस जायरा वसीम भी ग्रीन और रेड कलर के लहंगे में काफी प्यारी नजर आ रही थी।

वहीं, फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड में कदम रखने वाली सारा अली खान व्हाइट गाउन में काफी गजब लग रही थी। उन्होंने गाउन पर अपने बाल खुले छोड़े हुए थे जोकि उनकी खूबसूरती को और बढ़ाने का काम कर रहे थे।

इसके साथ ही बात करें बाकी स्टार्स की तो प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की रिसेप्शन पार्टी में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह भी बेहतरीन कपल के तौर पर नजर आएं।

बॉलीवुड की शान कहलाने वाले एक्टर सलमान खान भी इस खास मौके पर मौजूद रहे इस दौरान वो एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल के साथ भी नजर आएं।

कैटरीना कैफ भी प्रियंका और निक के रिसेप्शन में व्हाइट और हल्के गोल्डन कलर की साड़ी पहनी हुई नजर आईं।

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।