Priyanka Chopra Nick Jonas Wedding: क्रिश्चियन वेडिंग के बाद यूं मनाया जा रहा है जश्न, देखें तस्वीरें

प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस की शादी 01 दिसंबर को क्रिश्चन परंपरा से की गई है। इस दौरान राजस्थान, जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस पटाखों की धमक से गूंजा उठा। मानो इनकी शादी की खुशी में पटाखे कुछ ज्यादा ही शोर कर रहे हैं और दुनिया को बता रहे हैं। पटाखों के रंग ने तो शहर को रंगीला राजस्थान बना दिया।

01 दिसंबर की शाम होते ही उम्मेद भवन के ऊपर का नजारा पटाखों ने सतरंगी कर दिया। देखिए पटाखों के हरे रंग ने तो जोधपुर को हरा भरा कर दिया है।

प्रियंका-निक के प्यार में रंगीला हुआ राजस्थान, पटाखों ने तो सच में दिल जीत लिया है। तस्वीरों को देखकर आप खुद को रोक नहीं पाओगे। देखिये तो जरा इस पटाखे वाली प्यारी तस्वीर को।

ये तो और भी प्यारा दिख रहा है ना! प्रियंका निक की शादी के बाद पटाखों ने तो धमाल मचा दिया है। उम्मेद भवन के ऊपर ये फव्वारे जैसा नजारा तो बहुत ही न्यारा है।

गोल्डन रंग में चमकता उम्मेद भवन और उसके बगल से निकलते गुलाबी रंग के पटाखों ने तो कमाल ही कर दिया। क्रॉस करके निकलते पटाखों की रौशनी ने तो एक सुंदर सा दृश्य बना दिया है।

उम्मेद भवन पैलेस तो हर रंग में चमक बिखेर रहा है। ये तस्वीर थोड़ी दूर से ली गई है लेकिन मस्त है। इसमें आपको तीनों प्रकार के नजारे एक साथ देखने को मिल रहे हैं।

इस तस्वीर को देखकर आपका अंदाजा लगा सकते हैं कि फोटो कितनी दूर से ली गई है। ध्यान से देखिए उम्मेद भवन के अलावा आसपास की चीजें भी दिख रही हैं।

प्रियंका और निक को लग रहा है कि पटाखों से बहुत प्रेम है। तस्वीरों से लग रहा है कि काफी देर तक पटाखें फूटे हैं। इसमें दिखने वाले रंग भी इनकी पसंद को बयां कर रहे हैं।

ये तस्वीर तो वाकई दूर से ली गई है लेकिन इसके अंदर की सुंदरता देखिए। इसमें हर रंग के पटाखों का फव्वारा या फूल कहिए, कुछ ऐसा ही नजारा दिख रहा है।

चलिए अब जाते-जाते प्रियंका और निक की शादी के जश्न का एक और सुंदर फोटो देख लेते हैं। देखिए ये हल्के ब्लू रंग का नजारा।

रवि गुप्ता :पत्रकार, परिंदा ही तो है. जैसे मैं जन्मजात बिहारी, लेकिन घाट-घाट ठिकाने बनाते रहता हूं. साहित्य-मनोरंजन के सागर में गोते लगाना, खबर लिखना दिली तमन्ना है जो अब मेरी रोजी रोटी है. राजनीति तो रग-रग में है.