Pro Kabaddi Final: अभिषेक बच्चन की जयपुर पिंक पैंथर्स टीम ने जीती ट्रॉफी, एक्टर ने ऐश्वर्या संग ऐसे मनाया जश्न

Pro Kabaddi Final: प्रो-कबड्डी लीग में शनिवार को अभिषेक बच्चन अपनी टीम जयपुर पिंक पैंथर्स की जीत पर काफी खुश नजर आए हैं. इस फाइनल मैच की तस्वीरें हुए वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.

अभिषेक बच्चन जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम ने ट्रॉफी जीती

ऐश्वर्या राय, अभिषेक बच्चन और उनकी बेटी आराध्या को अक्सर किसी भी इवेंट या एयरपोर्ट पर एक साथ स्पॉट किया जाता है. इस बीच अभिषेक बच्चन अपनी बीवी और बच्ची के साथ स्टेडियम में प्रो कबड्डी लीग का मैच देखते नजर आए. इस दौरान अभिषेक, ऐश्वर्या और आराध्या बच्चन की खुशी का ठिकाना नहीं था.

दरअसल, प्रो-कबड्डी लीग में शनिवार को अभिषेक बच्चन अपनी टीम जयपुर पिंक पैंथर्स की जीत पर काफी खुश नजर आ रहे हैं. इस फाइनल मैच की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.

वायरल तस्वीरों में अभिषेक बच्चन अपने परिवार के साथ अपनी टीम की जीत का जश्न मनाते हुए काफी खुश नजर आ रहे हैं. अभिषेक खुशी-खुशी में ऐश्वर्या राय और बेटी आराध्या को अपनी ओर खींच लेते हैं और फिर उन्हें गले लगाकर इस खुशी को जाहिर करते हैं.

ऐश्वर्या राय ने न केवल स्टेडियम में अपनी टीम की जीत की खुशी जाहिर की, बल्कि उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल से तस्वीरें शेयर करते हुए एक प्यारा सा कैप्शन भी लिखा. ऐश्वर्या ने लिखा कि, 'जयपुर पिंक पैंथर्स प्रो कबड्डी सीजन 9 चैंपियन हैं. क्या शानदार सीजन है! हमें अविश्वसनीय रूप से प्रतिभाशाली, केंद्रित और मेहनती कबड्डी खिलाड़ियों की अपनी टीम पर बहुत गर्व है. यश बॉयस!!! ईश्वर की कृपा सदैव बनी रहे. प्यार, रोशनी, आपको और शक्ति मिले और चमकते रहें'.

ऐश्वर्या ने प्यारे से कैप्शन के साथ कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं. पहली तस्वीर में उनकी बेटी आराध्या बच्चन जयपुर पिंक पैंथर्स द्वारा जीती गई ट्रॉफी पकड़े नजर आ रही हैं. दूसरी तस्वीर में ऐश्वर्या, आराध्या और अभिषेक बच्चन ट्रॉफी पकड़े हुए पोज देते दिख रहे हैं. तीसरी तस्वीर में ऐश्वर्या राय अपनी बेटी आराध्या बच्चन के साथ मुस्कुराते हुए नजर आ रही हैं.

आपको बता दें, जयपुर पिंक पैंथर्स ने शनिवार को प्रो कबड्डी लीग सीजन 9 के फाइनल मुकाबले में पुनेरी पल्टन को 32-39 से हराकर हरकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली. पैंथर्स ने मैच के आखिरी सेकंड में पूरी तरह गेम को अपने पक्ष में खेला और अपना दूसरा प्रो कबड्डी खिताब टीम के नाम किया.

Shikha Trivedi :हम उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले से हैं. मौजूदा समय में करीब पांच साल से पत्रकारिता जगत में खुद के काम को बेहतर बनाने की कोशिश जारी है. वर्तमान में मनोरंजन जगत से नवीनतम समाचारों और रुझानों को कवर करने के लिए काम कर रहे हैं, साथ ही खुद के काम और बॉलीवुड की दुनिया से काफी लगाव सा है. हमारी संस्था हिंदीरश ने हमारे काम की सराहना की है, इसलिए हम और बेहतर करने की लगन में हैं. फिलहाल उत्तर प्रदेश के होने के कारण थोड़ा बहुत राजनितिक जगत से भी लगाव है.