विद्या बालन, सुनील शेट्टी, हेमा मालिनी, संजय दत्त ने की वोटिंग, कतार में खड़े नजर आए रणवीर, देखें तस्वीरें

लोकसभा चुनाव 2019 के चौथे चरण की वोटिंग जोर-शोर से जारी है। मुंबई में इस चरण के दौरान हो रहे मतदान में हेमा मालिनी, रणवीर सिंह से लेकर संजय दत्त तक कई सेलिब्रिटी वोट देने पहुंचे। रणवीर का हर बार की तरह काफी बिंदास लुक नजर आया।

अहना देओल, हेमा मालिनी, ईशा देओल और रणवीर सिंह

आज मुंबई में हो रहे लोकसभा चुनाव 2019 की वोटिंग के दौरान कई सेलिब्रिटी वोट डालने पोलिंग बूथ पहुंचे। इस मौके पर रणवीर सिंह भी नजर आए। हर बार की तरह उनका यहां बेहद कूल और कैजुअल लुक दिखा। ये यहां नजर आए शॉर्ट्स और ग्रे टीशर्ट में।

विद्या बालन भी वोट डालने पहुंची। फिल्मों में भले ये एक्ट्रेस कम नजर आ रही हैं, लेकिन ये देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने में बिल्कुल पीछे नहीं हैं। यहां उनका हमेशा की तरह देसी लुक नजर आया। ये ग्रीन सलवार सूट में दिखीं।

हेमा मालिनी भी अपनी दोनों बेटियां ईशा देओल और अहाना देओल के साथ नजर आईं। जहां हेमा मालिनी का साड़ी और ईशा देओल का सलवार सूट में देसी लुक दिखी वहीं, अहाना ग्रे ड्रेस में वेस्टर्न लुक में नजर आईं।

सुनील शेट्टी भी अपनी फैमिली के साथ वोट डालने पहुंचे। पोलिंग बूथ के बार वो अपने बेटे अहान शेट्टी और बेटी आथिया शेट्टी के साथ नजर आए। अथिया ने फिल्म 'हीरो' से एक्टर सूरज पंचोली के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था।

अहान शेट्टी भी जल्द बॉलीवुड में कदम रखने वाले हैं। खबरों की मानें तो ये साजिद नाडियाडवाला के साथ तेलुगू फिल्म 'आरएक्स 100' के रीमेक से डेब्यू करेंगे। अपने बेटे के डेब्यू को लेकर सुनील शेट्टी ने इच्छा जाहिर की थी कि वो एक अच्छे निर्माता के साथ फिल्मों में कदम रखें।

एक्टर संजय दत्त भी अपनी पत्नी मान्यता दत्त के साथ पोलिंग बूथ के बाहर नजर आए। आपको बता दें कि कुछ वक्त पहले ही ये एक्टर करण जौहर की मल्टीस्टारर फिल्म 'कलंक' में नजर आए थे। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं कर पाई।

आथिया शेट्टी 'हीरो' के अलावा अर्जुन कपूर के साथ मुबारकां में भी नजर आ चुकी हैं। हालांकि, अभी तक उनकी किसी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं किया है। ये जल्द ही नवाजजुद्दीन सिद्दीकी के साथ फिल्म 'मोतीचूर चकनाचूर' में नजर आ जाएंगी।

खबरों की मानें तो विद्या बालन जल्द इंदिरा गांधी का किरदार निभाती नजर आएंगी। हालांकि, ये फिल्म नहीं, बल्कि एक वेब सीरीज होगी। एक लीडिंग वेबसाइट की रिपोर्ट्स के मुताबिक इस वेब सीरीज की वजह से ही ये एक्ट्रेस जयललिता की बायोपिक फिल्म नहीं कर पाई, जो कंगना रनौत को मिल गई।

रणवीर सिंह अपने बिंदास रोल ही नहीं, लुक के लिए भी जाने जाते हैं। ये एक्टर अपने आउटफिट और लुक के लिए कई बार चर्चा का विषय बन चुके हैं। ये आए दिन अपने स्टाइल और लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करते नजर आ जाते हैं।

इस साल के शुरूआत में रणवीर सिंह 'गल्ली बॉय' में नजर आए थे। ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। ये एक्टर जल्द ही कपिल देव की बायोपिक फिल्म 83 में नजर आने वाले हैं। हाल ही में इस फिल्म के लिए ट्रेनिंग लेते हुए उनकी तस्वीर वायरल हुई थी।

जागृति प्रिया :मुझे एंटरटेंमेंट, लाइफस्टाइल, हेल्थ, ट्रेंड और ब्यूटी की खबरें लिखना पसंद है। पाठकों को इनसे जुड़ी खबरों से अवगत कराती हूं। मैंने पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन करने के बाद माखनलाल यूनिवर्सिटी से मास्टर इन जर्नलिज्म किया है।