फिल्म 83 की कास्ट ने क्रिकेटर कपिल देव के साथ शुरू की बैटिंग की ट्रेनिंग, देखिए एक्सक्लूसिव तस्वीरें
कबीर खान की फिल्म 83 की तैयारियां जोरों से चल रही है। रणवीर सिंह सहित इसके सभी स्टारकास्ट की धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में ट्रेनिंग भी शुरू हो चुकी है। इसकी तस्वीरें सामने आईं हैं
कबीर खान की फिल्म 83 की तैयारियां जोरों से चल रही है। रणवीर सिंह सहित इसके सभी स्टारकास्ट की धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में ट्रेनिंग भी शुरू हो चुकी है। इसकी तस्वीरें सामने आईं हैं। (फोटोः एपीएच इमेजेस)
फिल्म की शूटिंग के दौरान स्टेडियम में रणवीर सिंह, हार्डी संधु,एम्मी विर्क के फैंस भी मौजूद रहे। लेकिन रणवीर सिंह के बारे में पता ही चलते स्टेडियम में काफी संख्या में लोग उनकी बैटिंग देखने के लिए पहुंचे।
फिल्म के लीड एक्टर रणवीर सिंह धर्मशाला के ग्राउंड में प्रैक्टिस के तहत रनिंग करते हुए और वहां मौजूद लोगों को अपनी झलक दिखाते हुए। इस दौरान उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम यूनीफॉर्म के रंग वाली टी पहनी हुई थी।
धर्मशाला के स्टेडियम में लोगों को डबल मजा आया। क्योंकि फिल्म स्टार्स के साथ-साथ कपिल देव जैसे दिग्गज क्रिकेटर भी स्टेडियम के ग्राउंड में मौजदू रहे। इस दौरान उन्होंने लोगों को हाथ हिलाकर अभिवादन किया।
आपको बता दें कि रणवीर सिंह इस फिल्म में कपिल देव की बायोपिक कर रहे हैं। इससे भी ज्यादा ये फिल्म साल 1983 के क्रिकेट वर्ल्ड कप पर आधारित है। कपिल देव की कप्तानी में भारत ने पहली बार क्रिकेट वर्ल्डकप जीता था।
रणवीर सिंह फिल्म में कपिल देव के किरदार में दिखेंगे। इसके लिए वह काफी समय से कपिल देव के साथ-साथ उनकी बेटिंग स्किल सीख रहे थे। इससे पहले भी उनकी बेटिंग की प्रैक्टिस करने वाली तस्वीरें सामने आई थी।
स्टेडियम में मौजूद ऑडियंस का अभिवादन करते हुए रणवीर सिंह। आपको बता दें कि इस स्पोर्ट ड्रामा फिल्म की शूटिंग धर्माशाला से पहले मुंबई में हुई है। यहां शूटिंग पूरे होने के बाद 15 मई से लंदन में आगे की शूटिंग की जाएगी।
फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा आर बद्री, हार्डी संधु, चिराग पाटिल, साकिब सलीम, पंकज त्रिपाठी, ताहिर भसीन, एम्मी विर्क और साहिल खट्टर सहित कई बड़े लोग शामिल हुए है। ये सभी 1983 की भारतीय टीम का किरदार निभाएंगे।
रणवीर सिंह बेटिंग की प्रैक्टिस करते हुए। आपको बता दें कि फिल्म 83 अगले साल अप्रैल में रिलीज होगी। कबीर खान का कहना है कि फिल्म की स्टारकास्ट इसके लिए काफी मेहनत कर रहे हैं।
कबीर खान की फिल्म ’83’ की घोषणा होने के बाद से लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में एक्टर रणवीर सिंह पूर्व क्रिकेटर कपिल देव का किरदार निभा रहे हैं। यह फिल्म 1983 के क्रिकेट वर्ल्ड कप पर आधारित है। (फोटोः ट्विटर)
रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।