रवीना टंडन ने सुपर डांसर के मंच पर की शिल्पा शेट्टी के साथ मस्ती, तस्वीरों में दोनों एक्ट्रेस की बॉन्डिंग
सोनी टीवी पर आने वाले डांस रियलिटी शो सुपर डांसर चैप्टर 3 के जज डायरेक्टर अनुराग बासु अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग के लिए कुछ वक्त का ब्रेक लिया है। जिसके बाद एक्ट्रेस रवीना टंडन ने उनकी जगह ले ली है।
सोनी टीवी पर आने वाले डांसिंग रियलिटी शो सुपर डांसर चैप्टर 3 में बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने हिस्सा लिया। वह शो में डायरेक्टर अनुराग बासु की जगह लेंगी। (फोटोः एपीएच एमेजेस)
रवीना टंडन शो रेड कलर के आउटफिट के साथ सुपर डांसर में हिस्सा लिया। सुपर डांसर के मंच पर रवीना टंडन और शिल्पा शेट्टी ने जमकर मस्ती की। दोनों काफी खुश दिखाई दे रही थीं।
आपको बता दें कि रवीना टंडन और शिल्पा शेट्टी काफी समय बाद एक साथ दिखीं हैं। वैसे दोनों ने 'मैं अनाड़ी तू खिलाड़ी' 'जंग' और परदेसी बाबू सहित कई फिल्मों में एक साथ काम किया है।
रवीना टंडन ने सुपर डांसर के कंटेस्टेंट के साथ भी डांस किया। उनका डांस देखकर हर कोई उनका दीवाना हो गया। लाल ड्रेस में डांस करते हुए वे बेहद प्यारी लग रही थी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक रवीना टंडन ने आज से ही शो के लिए शूटिंग शुरु कर देंगी। इस पहले भी अनुराग बासु ने इस शो से अपनी फिल्म की शुटिंग के चलते ब्रेक लिया था।
वहीं, सुपर डांसर चैप्टर 3 की जज शिल्पा शेट्टी भी ब्लू लहंगा चोली में हमेशा की तरह काफी खूबसूरत दिखाई दे रही थीं। उनकी लहंगा चोली पर रंग-बिरंगे फूलों की छाप थी।
सुपर डांसर के कंटेस्टेंट की परफॉर्मेंस देखने के बाद शिल्पा शेट्टी नंबर दिखाते हुए। सुपर डांसर के पिछले एपिसोड में सुनील शेट्टी आए थे तो शिल्पा शेट्टी ने उनके साथ धड़कन फिल्म के एक सॉन्ग पर डांस किया था।
आपको बता दें शिल्पा शेट्टी सुपर डांसर के दोनों सीज को जज कर चुकी हैं। बतौर जज ये उनका तीसरा सीजन है। शो में शिल्पा शेट्टी अक्सर सबके साथ मिलकर खूब एंटरटेनमेंट करती हैं।
इस पहले भी अनुराग बासु ने इस शो से अपनी फिल्म की शूटिंग के चलते ब्रेक लिया था। उस समय उनकी जगह कोरियोग्राफर मर्जी पेस्टनजी ने ली थी। उन्होंने भी लोगों का खूब एंटरटेनमेंट किया था।
बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन को अपनी एक्टिंग और कॉमिक टाइमिंग के लिए भी जाना जाता है। उन्होंने गोविंद के साथ कई कॉमेडी फिल्मों में काम किया है। इतना ही वह हर तरह के रोल में काफी फिट बैठती हैं।
रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।