रोमियो अकबर वॉल्टर ‘रॉ’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में इस लुक में दिखे जॉन अब्राहम-मौनी रॉय, देखिए खास 15 तस्वीरें

जॉन अब्राहम और मौनी रॉय की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'रोमियो अकबर वॉल्टर' यानी रॉ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म की स्टारकास्ट और मेकर्स की मौजूदगी में मुंबई में सोमवार को फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया।

बॉलीवुड के हैंडसम हंक जॉन अब्राहम एक के बाद एक देशभक्ति से जुड़ी फिल्मों में नजर आ रहे हैं। उनकी अगली फिल्म 'रोमियो अकबर वॉल्टर' यानी रॉ का ट्रेलर सोमवार को रिलीज हो गया है। मुंबई में फिल्म की स्टारकास्ट और मेकर्स ने इसका ट्रेलर लॉन्च किया।

यह फिल्म रिसर्च एंड एनालिसिस विंग' (रॉ) के एजेंट के जीवन पर आधारित है। कथित रॉ एजेंट ने 1971 में पाकिस्तान में खुफिया एजेंसी के सीक्रेट मिशन को बखूबी अंजाम दिया था। जॉन अब्राहम रॉ एजेंट की भूमिका में हैं।

बताया जाता है कि 1971 में पाकिस्तान के साथ हुई जंग में भारत को मिली जीत में इस रॉ एजेंट की भी अहम भूमिका रही थी। फिल्म में जॉन 26 साल के लड़के से लेकर 85 साल के बुजुर्ग तक के लुक में नजर आएंगे।

इस फिल्म में जॉन अब्राहम के अपोजिट मौनी रॉय को कास्ट किया गया है। ट्रेलर लॉन्च इवेंट में जॉन कैजुअल लुक में दिखे। उन्होंने ब्लैक टी-शर्ट और ब्लू जीन्स पहनी थी।

फिल्म में जॉन के अपोजिट नजर आने वालीं एक्ट्रेस मौनी रॉय पिंक और ब्लैक ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

शानदार आउटफिट के साथ मैचिंग शेड्स के पिंक शूज़ में मौनी रॉय मीडिया के कैमरों को ग्लैमरस पोज देती नजर आईं। इस दौरान उन्होंने बेबाकी से कई मुद्दों पर पूछे गए मीडिया के सवालों के जवाब दिए।

'रोमियो अकबर वॉल्टर' मौनी रॉय की दूसरी फिल्म है। पिछले साल उन्होंने अक्षय कुमार के साथ 'गोल्ड' फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।

मौनी रॉय कई टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी हैं। इस साल आई कन्नड़ फिल्म 'कोलार गोल्ड फील्ड' (केजीएफ) में उन्होंने एक आइटम नंबर भी किया था, जो काफी हिट रहा।

ट्रेलर लॉन्च इवेंट में जॉन अब्राहम ने कंगना रनौत के बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'अगर वो राजनैतिक मुद्दों से वाकिफ हैं तो मुझे लगता है कि कंगना बिल्कुल सही हैं। मुझे लगता है कि अगर आप सही हैं तो आपको अपनी आवाज जरूर उठानी चाहिए।'

जॉन अब्राहम आगे कहते हैं, 'अगर आपको देश और दुनिया में क्या हो रहा है, की जानकारी नहीं है तो आपको बोलने का कोई हक नहीं है। अगर आपको नहीं पता है कि बिहार और सीरिया में क्या हो रहा है तो आपको चुप रहना चाहिए।'

जॉन ने आगे कहा कि हमने अपनी फिल्म 'रोमियो अकबर वॉल्टर' की काफी शूटिंग जम्मू-कश्मीर में भी की है तो हमें पता है कि वहां क्या हो रहा है और क्या नहीं। हम बगैर जाने-समझे अगर संवेदनशील मुद्दों पर बात करते हैं तो यह काफी बेवकूफाना है।

जॉन अब्राहम और मौनी रॉय की यह फिल्म 5 अप्रैल को रिलीज हो रही है। रॉबी ग्रेवाल ने फिल्म का निर्देशन किया है।

इस फिल्म में जॉन और मौनी के अलावा जैकी श्रॉफ, सिकंदर खेर, रघुवीर यादव, सुचित्रा कृष्णामूर्ति मुख्य किरदारों में हैं।

फिल्म में जैकी श्रॉफ रॉ के वरिष्ठ अधिकारी के रोल में हैं, जो जॉन अब्राहम को उनके मिशन के लिए पाकिस्तान भेजते हैं।

जॉन अब्राहम इस साल 'बाटला हाउस' और 'पागलपंती' फिल्म में भी नजर आएंगे। 'बाटला हाउस' जहां दिल्ली में हुए एनकाउंटर पर बेस्ड है तो वहीं 'पागलपंती' एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म में अभिनेत्री उर्वशी रौतेला जॉन के साथ रोमांस करती नजर आएंगी।

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।