सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये लेडी पोलिंग ऑफिसर, तस्वीरों में देखिए उनका ग्लैमरस लुक

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) में रीना द्विवेदी (Reena Dwivedi) और योगेश्वरी गोहिते (Yogeshwari Gohitey omkar) ओंकार दो महिला ऑफिर की तस्वीरें काफी वायरल हुई हैं। देखिए उनकी और भी ग्लैमरस तस्वीरें।

रीना द्विवेदीऔर योगेश्वरी गोहिते(फोटो:फेसबुक)

लोकसभा चुनाव 2019 में इस बार दो महिला ऑफिसर काफी सुर्खियों में रही। पीली साड़ी में नजर आईं रीना द्ववेदी के साथ-साथ योगेश्वरी गोहिते ओंकार की भी तस्वीरें काफी वायरल हुई।

रविवार को हुए लोकसभा चुनाव के छठे मतदान के वक्त योगेश्वरी की तस्वीर भी काफी वायरल हो रही है। नीले आउटफिट और सनग्लासेज में उनका लुक काफी स्टाइलिश था।

योगेश्वरी की ड्यूटी गोविंदपुर की आईटीआई के पोलिंग बूथ पर थी। ये तस्वीर वहीं की है जहां ये हाथ में ईवीएम मशीन लिए जाती दिख रही हैं।

जानकारी के मुताबिक योगेश्वरी भोपाल के पिपलानी की रहने वाली हैं। रीना द्विवेदी की तरह ही ये महिला ऑफिसर भी रातों रात सुर्खियों में आ गई।

योगेश्वरी रियल लाइफ में भी काफी स्टाइलिश हैं। पोलिंग बूथ की तरह ही इनके ऐसे कई स्टाइलिश और ट्रेंडी लुक में आपको नजर आ जाएंगे जहां उनका खूबसूरत अंदाज दिखेगा।

योगेश्वरी गोहिते की खूबसूरती उनका स्टाइल और भी बढ़ा देता है। ये महिला ऑफिसर स्टाइल के मामले में किसी से कम नहीं है और उनकी ये तस्वीरें इस बात का सबूत है।

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के दौरान रीना द्विवेदी की पीली साड़ी में तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। ये लखनऊ के पीडब्ल्यूडी में कार्यरत हैं।

पांचवें चरण के मतदान से ठीक एक दिन पहले की उनकी ये तस्वीर है। उनकी ड्यूटी लखनऊ से 40 किलोमीटर दूर नगराम में थी। हाथ में ईवीएम मशीन लिए साड़ी और सनग्लासेज में बेहद ग्लैमरस लग रही थी।

रीना द्विवेदी टिकटोक पर भी काफी एक्टिव हैं और वो कई वीडियो बना चुकी हैं। उनका यहां भी साड़ी स्टाइल और ग्लैमरस लुक आपको नजर आ जाएगा।

जहां इस चुनाव में रीना द्विवेदी का साड़ी में ट्रेडिशनल लुक दिखा वहीं, योगेश्वरी का मैक्सी ड्रेस में वेस्टर्न लुक नजर आया था। लेकिन दोनों का लुक काफी ग्लैमरस था।

जागृति प्रिया :मुझे एंटरटेंमेंट, लाइफस्टाइल, हेल्थ, ट्रेंड और ब्यूटी की खबरें लिखना पसंद है। पाठकों को इनसे जुड़ी खबरों से अवगत कराती हूं। मैंने पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन करने के बाद माखनलाल यूनिवर्सिटी से मास्टर इन जर्नलिज्म किया है।