छोटा पर्दा नहीं है बड़े से कम, शाहरुख-सलमान खान दिखाने पहुंचे टीवी का दम, देखें तस्वीरें

शाहरुख खान और सलमान खान टीवी का दम इवेंट में पहुंचे। शाहरुख खान ने अपने बारे में कई खुलासे किए। वहीं, सलमान खान के आने पर लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया।

शाहरुख खान और सलमान खान टीवी का दम इवेंट के दौरान।

शाहरुख खान और सलमान खान ने टीवी का दम नाम के एक इवेंट में शिरकत की। इस दौरान दोनों का इवेंट में मौजूद लोगों ने उनका जोरदार तरीके से स्वागत किया।

शाहरुख ने यहां पर अपने कई राज खोलें और दिल खोलकर बात की। यहां वह ब्लैक कोट-पैंट में आए थे। शाहरुख ने इंडिया टीवी के एडिटर इन चीफ के शो लेकर बात की।

शाहरुख खान ने यहां बताया कि वह पहली बार आप की अदालत में फिल्म 'बाजीगर' के दौरान आए थे। वह राजेश खन्ना के बाद दूसरे एक्टर थे जो इस शो में गए।

शाहरुख खान ने बताया कि वह जब शो घर गए तो उन्होंने गौरी कहा कि वह रियल स्टार बन गए हैं। इससे पहले रजत शर्मा के इस शो में सिर्फ नेता लोग जाते थे।

इवेंट के में सलमान खान ने भी हिस्सा लिया। सलमान खान यहां ब्लू टी-शर्ट और ब्राउन जींस में पहुंचे। सलमान खान को देखकर वहां मौजूद लोगों उनको देखकर खड़े हो गए।

सलमान खान के साथ एक छोटी बच्ची ने फोटो खिंचवाई जोकि बहुत प्यारी लग रही थी। सलमान खान यहां भी अपने चुलबुल अंदाज में दिखाई दिए।

इवेंट में शाहरुख खान से जब पूछा कि हमें तीनों खान को एक फिल्म में कब देखने को मिलेगा। इस पर शाहरुख खान की इंडिया टीवी जब फिल्म प्रोड्यूस करेगा तभी तीनों खान एक साथ नजर आएंगे।

छोटे पर्दे पर कई कॉमेडी सीरियल्स कर चुकीं नेहा पेंडसे ने भी टीवी का दम में शिरकत की। वह यहां रेड एंड व्हाइट चेक शोर्ट्स में पहुंची। वह आखिरी बार 'मे आई कमिंग मैडम' सीरियल में नजर आईं।

छोटे और बड़े पर्दे पर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके पंकज बैरी ने भी यहां ट्रेडिशनल कुर्ता पायजामा पहुंचे। उन्होंने बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों में काम किया है। पंकज अबी सोनी सब पर आने वाले सीरियल 'तेनालीरामा' में काम कर रहे हैं।

टीवी का दम में छोटे-बड़े पर्दे के कई कलाकार शामिल हुए। दरअसल इस इवेंट को ऑर्गेनाइज इंडिया टीवी ने 'आप की अदालत' शो के 25 साल पूरे होने पर किया है।

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।