बुजुर्ग फैंस से मिलने के लिए घुटनों के बल बैठे सलमान खान, तस्वीरों में देखिए यूं ही नहीं कहलाते वो भाईजान

सलमान खान (Salman Khan) जिस अंदाज में उन 1947 में बंटवारे का दर्द झेल चुकें लोगों से मिले, उसे देखने के बाद यह साफ हो गया कि वह अपने बड़ों की कितनी इज्जत करते हैं।

सलमान खान ने 1947 के विभाजन का सामना करने वालों से की मुलाकात (फोटो साभार- मानव/विरल)

एक्टर सलमान खान (Salman Khan) के अंदर ऐसी कई चीजें मौजूद हैं, जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। उन्ही में से एक है भाईजान का बड़ा दिल। इस बात का सबसे बड़ा सबूत हाल ही में देखने को मिला, जब सलमान खान 1947 में बंटवारे को देख चुके लोगों से मिले।

सलमान खान जिस अंदाज में उन 1947 में बंटवारे का दर्द झेल चुकें बुर्जुगों से मिले, उसे देखने के बाद यह साफ हो गया कि वह अपने बड़ों की कितनी इज्जत करते हैं।

अपनी एक बुर्जुग फैन से बात करने और मुलाकात करने के लिए तो भाईजान घुटनों पर बैठ गए।

सलमान खान के साथ इस खास मौके पर एक्ट्रेस कैटरीना कैफ भी मौजूद थी।

एक्टर सलमान खान और कैटरीना कैफ ने अपने फैंस के ग्रुप फोटो भी क्लिक कराई।

इस मौके पर सलमान खान जहां व्हाइट कलर की शर्ट और ब्लैक कलर की जींस में नजर आएं।

तो वहीं, कैटरीना कैफ ब्लैक आउटफिट में बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही थी।

दोनों ही कलाकार महबूब स्टूडियो में 1947 में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए विभाजन देख चुकें लोगों से मिले थे।

सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म भारत इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है।

टाइगर जिंदा है और एक था टाइगर है में भी सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी लोगों को काफी पसंद आई थी।

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।