मुंबई बम धमाके में शामिल रहें संजय दत्त ने कबूला था कि ‘मेरी रगों में मुस्लिम का खून’, आज हैं भोलेनाथ के भक्त

मुंबई धमाकों में संजय दत्त पर (Sanjay Dutt) अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद अब्राहिम के इस प्लान में इस्तेमाल हुए हथियार रखने का आरोप लगा था. इस मामले में संजय (Sanjay Dutt) ने अपने पिता को चौकाने वाली बात बताई थीं.

90 के दशक में बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त को उनकी फिल्म के लिए उनके चाहने वाले और फैंस ने खूब पसंद किया था. लेकिन जब संजय दत्त का नाम कॉन्ट्रोवर्सी से जुड़ा तो हर तरफ उनके बारें में तरह-तरह की बातें हुई. साल 1993 के मुंबई हुए बम धमाकों में संजय दत्त (Sanjay Dutt) का नाम सामने आने के बाद हर कोई काफी हैरान था. इस ब्लास्ट में मरने वालों की संख्या 257 थी और घायलों की संख्या 713 थी. उसके बाद आरोपी घोषित होने के बाद संजय ने अपने पिता सुनील दत्त से कहा कि एक मुसलमान का खून उनकी रगों में दौड़ रहा है.

पूरी मुंबई इस धमाके से दहल गई थी. वहीं, इस धमाके की जांच पुलिस ने शुरू की, जिसमें कई चर्चित चेहरों के साथ बॉलीवुड स्टार संजय दत्त का भी नाम सामने आया. इस खबर के सामने आने के बाद उनके पिता और बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर सुनील दत्त (Sanjay Dutt) पूरी तरह टूट गए थे. वहीं यासिर उस्मान के द्वारा लिखी किताब 'द क्रेजी अनटोल्ड स्टोरी ऑफ बॉलीवुड्स बैड ब्वॉय संजय दत्त' में एक किस्सा बताया गया है कि जब संजय दत्त फिल्म 'आतिश' की शूटिंग खत्म कर कर के वापस मुंबई लौटे थे, तभी पुलिसवालों ने उनके सामने बंदूके तान दी थी .

संजय दत्त (Sanjay Dutt) को वहीं एयरपोर्ट से सीधे मुंबई क्राइम ब्रांच ले जाया गया. इस दौरान संजय ने सबसे पहले तो मुंबई ब्लास्ट में अपनी मौजूदगी के आरोपों से इनकार किया, लेकिन बाद में जब फिल्म प्रोड्यूसर हनीफ-समीर को सामने देखा तो हमले में शामिल होने की बात कबूल कर ली. उन्होंने कबूल कर लिया कि उनके पास AK56 है. जिसके बाद संजय दत्त (Sanjay Dutt) पर टाडा एक्ट लगाया गया.

इस खबर को सुनने के बाद संजय (Sanjay Dutt) के पिता सुनील दत्त को भरोसा नहीं हुआ, उन्होंने ये सारी बातें अपने बेटे के मुंह से सुनने की बात कही. इस दौरान संजय दत्त ने अपने पिता को बताया कि, दाऊद इब्राहिम के भाई अनीस इब्राहिम ने उन्हें कुछ हथियार दिए थे जिसे उन्होंने अपने पास रखा था. इसके बाद सुनील दत्त अपने बेटे से पूछते है कि उन्होंने हथियार क्यों लिया? इसके जवाब में संजय (Sanjay Dutt) ने बताया कि 'मेरी रगों में मुस्लिम का खून दौड़ रहा है..मुंबई में जो कुछ भी हो रहा है मैं ये सब बर्दाश्त नहीं कर सकता.'

गौरतलब है कि, संजय दत्त (Sanjay Dutt) की मां का नाम नरगिस है. नरगिस बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस में से एक थीं. संजय दत्त की मां भले ही मुस्लिम धर्म से ताल्लुख रखती हों लेकिन इसका असर उनके परिवार में देखने को नहीं मिला. हालांकि इन आरोपों की सजा काट चुके संजय दत्त अब भोलेनाथ के भक्त हो चुके हैं और अब हिन्दू हो या मुस्लिम सभी त्योहारों को अच्छे से मनाते है.

मुंबई धमाकों में संजय दत्त (Sanjay Dutt) पर अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद अब्राहिम के इस प्लान में इस्तेमाल हुए हथियार रखने का आरोप लगा था. संजय दत्त को इस मामले में अवैध बंदूकों की डिलीवरी लेने, उन्हें अपने पास रखने और फिर उन्हें नष्ट करने का आरोपी घोषित किया गया था. इस मामले में कोर्ट ने संजय दत्त (Sanjay Dutt) को सजा सुनाई थी और 2013 में उन्होंने सरेंडर कर दिया था. 2016 तक उन्होंने पुणे की यरवदा सेंट्रल जेल में भी अपनी सजा काट चुके है. जानकारी के अनुसार अयोध्या में हुए बाबरी मस्जिद में हुए बवाल के बाद मुंबई बम ब्लास्ट को अंजाम दिया गया था.

Shikha Trivedi :हम उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले से हैं. मौजूदा समय में करीब पांच साल से पत्रकारिता जगत में खुद के काम को बेहतर बनाने की कोशिश जारी है. वर्तमान में मनोरंजन जगत से नवीनतम समाचारों और रुझानों को कवर करने के लिए काम कर रहे हैं, साथ ही खुद के काम और बॉलीवुड की दुनिया से काफी लगाव सा है. हमारी संस्था हिंदीरश ने हमारे काम की सराहना की है, इसलिए हम और बेहतर करने की लगन में हैं. फिलहाल उत्तर प्रदेश के होने के कारण थोड़ा बहुत राजनितिक जगत से भी लगाव है.