Sapna Choudhary Photos: हरियाणवीं छोरी की हर अदा है निराली, तस्वीरों में देखिए सपना चौधरी के 10 खास लुक

हरियाणवीं छोरी सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ग्लैमर के मामले में किसी भी एक्ट्रेस से कम नहीं हैं। सपना सोशल मीडिया खासकर इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर फैंस के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं।

हरियाणवीं छोरी सपना चौधरी (Sapna Choudhary) किसी भी आम लड़की के लिए प्रेरणा की कहानी हो सकती हैं। ऑर्केस्ट्रा से अपना सफर शुरू करने वालीं सपना आज देशभर में अपनी काबिलियत के बल पर पहचानी जाती हैं।

परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने की वजह से सपना चौधरी ने बेहद कम उम्र में काम करना शुरू कर दिया था। ऑर्केस्ट्रा से आगे बढ़ते हुए धीरे-धीरे स्टेज पर उनके डांस का जादू लोगों के सिर ऐसा बोला कि पूरे हरियाणा में सपना के डांस की डिमांड होने लगी।

हरियाणा में सपना चौधरी और उनके डांस की एक झलक पाने के लिए लोग कोसों दूर से उनका स्टेज शो देखने आते थे। सपना ने हरियाणा ही नहीं बल्कि आसपास के राज्यों में स्टेज शो करना शुरू कर दिया और धीरे-धीरे वह मशहूर होने लगीं।

खुद को 'देसी क्वीन' कहने वालीं सपना चौधरी को असली शोहरत 'बिग बॉस' से मिली। वह इस रियलिटी शो के 11वें सीजन की कंटेस्टेंट रह चुकी हैं। वह शो की विनर तो नहीं थीं, लेकिन फिर भी उनका जादू लोगों के सिर चढ़कर बोला।

'बिग बॉस' की स्क्रीन से निकलकर सपना चौधरी हर घर में अपनी जगह बना चुकी थीं। इसके बाद सपना के पास काम की बाढ़ आ गई। सपना ने कई स्पेशल डांस नंबर किए।

इसी साल फरवरी में सपना ने दोस्ती के साइड इफेक्ट्स फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन हरियाणवीं छोरी की अदाकारी को सबने सराहा।

सपना चौधरी बॉलीवुड ही नहीं बल्कि भोजपुरी सिनेमा में भी अपने डांस का जलवा दिखा चुकी हैं। सपना ने बैरी कंगना-2 फिल्म में एक सुपरहिट आइटम नंबर किया था।

सपना चौधरी कई हरियाणवीं फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। इस समय अभिनेत्री का पूरा फोकस म्यूजिक वीडियो और स्टेज शो पर है।

सपना चौधरी ने कुछ समय पहले बॉलीवुड और पंजाबी सिंगर दलेर मेहंदी के साथ 'बावली तरेड़' गाना गाया था। अमिताभ बच्चन ने भी उनके इस गाने की तारीफ की थी।

सपना चौधरी का हाल ही में रिलीज हुआ गाना 'लुटेरा' भी हर ओर धमाल मचा रहा है। इस गाने को आर नैत, सपना और अफसाना खान ने गाया है।

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।