Shruti Hasaan On Body Shaming and Plastic Surgery: हां मैंने सर्जरी करवाई है, क्या मैं इसे प्रमोट करती हूं?

Shruti Hasaan On Body Shaming and Plastic Surgery: अभिनेत्री श्रुति हासन (Shruti Hassan) कई बार बॉडी शेमिंग और प्लास्टिक सर्जरी को लेकर सुर्खियों में आ चुकी है। अभी भी उनकी कई तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिस में वह पतली लग रही है।

Shruti Hasaan on body shaming

अभिनेत्री श्रुति हासन (Shruti Hassan) कई बार बॉडी शेमिंग और प्लास्टिक सर्जरी को लेकर सुर्खियों में आ चुकी है। अभी भी उनकी कई तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिस में वह पतली लग रही है। इस बात से नाराजी जताते हुए श्रुति ने एक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की है।

सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा हैं कि 'मैं लोगों के विचारों के हिसाब से नहीं चलती हूं, जो कभी ये कमेंट करते हैं कि मैं बहुत मोटी हूं तो कभी बोलते हैं, पतली हूं। ये दो तस्वीरें तीन दिन पुरानी हैं। मुझे यकीन है कि जो मैं कहने जा रही हूं उससे कई महिलाएं सहमत होंगी।'

आगे लिखती है- 'मैं पिछले कई सालों से शारीरिक और मानसिक रूप से हार्मोंस की दया पर निर्भर हूं। मैं इनके साथ सामंजस्य बिठाने के लिए बहुत मेहनत कर रही हूं। यह दर्द आसान नहीं है और न ही यह शारीरिक बदलाव आसान है, लेकिन इस जर्नी के बारे में बात करना मेरे लिए आसान हो गया है। कोई भी चाहे वह बड़ा हो या साधारण व्यक्ति इस स्थिति में नहीं है कि वह दूसरे को जज कर सके। यह सही भी नहीं है।'

श्रुति हासन ने कबूला की उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी करवाई है। वह लिखती है- 'मैं यह बताकर खुश हूं कि मेरी लाइफ है, मेरा चेहरा है और हां मैंने प्लास्टिक सर्जरी करवाई है, जिसके लिए मैं बिल्कुल शर्मिंदा महसूस नहीं करती। क्या मैं इसे प्रमोट करती हूं? मैं इसके खिलाफ हूं, नहीं। बस इतनी सी बात है कि मैंने इस तरह जीना चुना है। हम अपने और बाकियों के साथ सबसे बड़ा फेवर इतना ही कर सकते हैं कि हम अपने शरीर और मन के बदलावों को कबूलना शुरू करें। प्यार बांटें और चिल करें।'

बता दें, श्रुति बॉलीवुड के फेमस अभिनेता कमल हासन और अभिनेत्री सारिका की बेटी हैं। उनकी करियर की बात करें तो श्रुति ने 'लक' फिल्म से शुरुआत की। वह 'रमैया वस्तावैया', 'गब्बर सिंह','दिल तो बच्चा है जी', 'वेलकम बैक' और 'रॉकी हैंडसम' जैसी फिल्मों में काम किया है। श्रुति ने सिर्फ बॉलीवुड में ही नहीं बल्कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी काफी नाम बनाया है। 'अनगनगा ओ धीरुदु', 3, 'बलुपु', 'येवाडू' और 'पुली' जैसी चर्चित फिल्मों में काम किया है।