Home » photo gallery » Shubh Mangal Zyada Saavdhan: कौन है जीतेन्द्र कुमार जिसने आयुष्मान को किस किया? उनके बारे में 7 ख़ास बातें
Shubh Mangal Zyada Saavdhan: कौन है जीतेन्द्र कुमार जिसने आयुष्मान को किस किया? उनके बारे में 7 ख़ास बातें
शुभ मंगल ज्यादा सावधान (Shubh Mangal Zyada Saavdhan) का ट्रेलर रिलीज़ हो चूका है। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और जीतेन्द्र कुमार (Jitendra Kumar) अहम् किरदार करते नज़र आयेंगे। इस फिल्म में आयुष्मान और जीतेन्द्र एक दुसरे को पसंद करते है।
शुभ मंगल ज्यादा सावधान (Shubh Mangal Zyada Saavdhan) का ट्रेलर रिलीज़ हो चूका है। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और जीतेन्द्र कुमार (Jitendra Kumar) अहम् किरदार करते नज़र आयेंगे। इस फिल्म में आयुष्मान और जीतेन्द्र एक दुसरे को पसंद करते है। जी हाँ आपने सही सुना। आयुष्मान और जीतेन्द्र गे का किरदार निभा रहे है। ट्रेलर को लोगों ने काफी पसंद कर रहे है। इस फिल्म में नीना गोता और गजराज राव भी अहम् किरदार में नज़र आने वाले हैं। अब आपके के मन एक सवाल आया होगा की ये जीतेन्द्र कौन है तो चलिए जानते है उनके बारे में कुछ ख़ास बातें -
2 / 8
जीतेन्द्र कुमार ने आयआयटी खरगपुर से सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है।
3 / 8
जीतेन्द्र ने हिंदी मीडियम स्कूल से अपनी पढाई पूरी की है। सारे एंट्रेंस हिंदी भाषा में ही दिए है।
4 / 8
एक बार इंजीनियरिंग प्लेसमेंट में जब उनसे पुछा गया कि वह 10 साल बाद खुद को कहा देखना चाहते है, तो जीतेन्द्र ने कहा वो खुद को बॉलीवुड फिल्मों में देखना चाहते है। उस वक़्त उनके बैच के स्टूडेंट उनपर हसने लगे।
5 / 8
जीतेन्द्र ने कई सारे प्ले शो किया है। उस दौरान वो बिस्वापती सरकार से मिले थे जिन्होंने उन्हें 2012 में टीवीएफ ज्वाइन करने के लिए कहा था
6 / 8
जीतेन्द्र आज यूट्यूब स्टार में से एक है। उन्होंने बैचलर सीजन 2 सीरीज, गॉन केश, कोटा फैक्ट्री, चीज़केक, और टेक कन्वर्सेशन विथ डैड के हिस्सा रह चुके है।
7 / 8
गॉन केश एक लड़की की कहानी है, जिसे डांस करना बहुत पसंद है लकिन वह अलोपिसिया मरीज़ है। इस बीमारी के वजह से उस लड़की के सारे बाल झड़ जाते है। इस सीरीज में श्वेता त्रिपाठी और जीतेन्द्र कुमार ने अहम् किरदार में नज़र आये थे।
8 / 8
जब जीतेन्द्र फर्स्ट ईयर में थे, वे हमेशा बॉलीवुड शहंशाह अमिताभ बच्चन का मिमिक करते थे लेकिन उन्हें अनजान लोगों के सामने मिमिक करने से डर लगता था। अपने सीनियर के सामने मिमिक करने में उनके दोस्त ने उनकी मदद की और फिर उसके बाद उन्होंने आय आय टी खरगपुर में ड्रामा क्लब ज्वाइन किया।