Shweta Rastogi: रामानंद सागर के सीरियल श्री कृष्णा की राधा को पहचाना हुआ मुश्किल, इतनी बदल गई है श्वेता रस्तोग
दूरदर्शन पर एयर हुई रामानंद साग के सीरियल श्री कृष्णा के हर एक किरदार ने दर्शकों के बीच अपनी ख़ास पहचान बनाई है. आज भी लोग उन्हें महज़ किरदार नहीं भगवान के रूप में ही पूजते हैं. चाहे वह रामानंद सागर की रामायण के अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया हो या श्री कृष्ण के स्वपनिल जोशी हो या श्वेता रस्तोगी.
दूरदर्शन पर एयर हुई रामानंद सागर की फेमस माइथोलॉजिकल सीरीज श्री कृष्णा तो सभी को याद ही होगी. इस सीरियल को लॉकडाउन के वक़्त भी एक बार फिर दर्शकों के बीच लाया गया था. इस
श्री कृष्णा के हर एक किरदार ने दर्शकों के बीच अपनी ख़ास पहचान बनाई है. आज भी लोग उन्हें महज़ किरदार नहीं भगवान के रूप में ही पूजते हैं. चाहे वह रामानंद सागर की रामायण के अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया हो या श्री कृष्ण के स्वपनिल जोशी हो या श्वेता रस्तोगी.
इस सीरियल में बड़ी राधा का किरदार रेशमा मोदी ने निभाया था. तो वहीं छोटी राधा के किरदार में श्वेता रस्तोगी ने कई लोगों का दिल जीता था तो आज हम आपको उन छोटी राधा यानी श्वेता रस्तोगी के बारे में ही कुछ ऐसी दिलचस्प बातें बताने जा रहे हैं.
श्वेता रस्तोगी मेरठ की रहने वाली हैं. लेकिन शादी के बाद से वह मुंबई में ही रहती हैं श्वेता को प्यार से घर में चीना बुलाते हैं. श्वेता ने चार साल की उम्र से ही सीरियलों में काम करना शुरू कर दिया था. इसके अलावा उन्होंने फ़िल्मों में भी चाइल्ड एक्टर के रोल में काम किया है.
श्वेता ने बचपन से फ़िल्मों में काम करना शुरू कर दिया था. साल 1993 में आई थी रामानंद सागर की श्री कृष्णा से पहले श्वेता ने कई फ़िल्म में चाइल्ड एक्टर के रोल में काम किया है. श्वेता ने अपना फ़िल्मी डेब्यू 1988 में आई एक्ट्रेस रेखा की फ़िल्म खून भरी मांग से किया था. फ़िल्म में श्वेता रेखा की बेटी के रोल में नज़र आई थीं. इसके अलावा वह अनिल कपूर की फ़िल्म किशन कन्हैया में भी एक्ट की बेटी के किरदार में नज़र आ चुकी है.
ये सुनने में ये थोड़ा अजीब है लेकिन क्या आप जानते है कि जिस रोल से श्वेता को असली पहचान मिली है. उसी के ऑडिशन में वह फेल हो गई थीं. दरअसल रामानंद सागर जब सीरियल श्री कृष्णा के लिए छोटी राधा की तलाश कर रहे थे तो उस दौरान श्वेता ने ऑडिशन दिया था. लेकिन श्वेता का ऑडिशन रामानंद सागर को पसंद नहीं आया था. वे उन्हें डायलॉग्स से इम्प्रेस करने में कामयाब नहीं रही थीं. लेकिन रामानंद को श्वेता की खूबसूरती और सादगी भा गई थी. जिसके चलते रामानंद सागर ने श्वेता को एक और मौका दिया था
रामानंद सागर श्वेता को एक और मौका देते हुए डांस कर के दिखाने के लिए कहा. रामानंद देखना चाहते थे कि श्वेता श्री कृष्ण संग महारास में डांस कर पाती है या नहीं. यहां श्वेता की क़िस्मत का सितारा चमक गया. क्योंकि श्वेता ट्रेंड क्लासिकल डांसर हैं. जिसे श्वेता ने आसानी से कर दिखाया. जिसके बाद उन्हें ये रोल मिलना गाया.
शूटिंग के दौरान श्वेता और स्वपनिल जब राधा-कृष्ण के ड्रेस में होते थे. रामानंद सागर ख़ुद आकर उनके पैर छू कर आशीर्वाद लेते थे. सीरियल श्री कृष्णा में राधा के किरदार को जिस तरह से श्वेता ने निभाया था वह आज भी लोगों के दिलों में ज़िंदा है.
श्री कृष्णा के बाद श्वेता ने 1995 में तमिल फ़िल्म में काम किया था. जिसके बाद उन्होंने वापस सीरियल का रुख किया. श्वेता ने 1997 में जय हनुमान. 2004 में केसर. 2005 में वह रहने वाली महलों की. 2006 में थोड़ी-सी जमीं. थोड़ा-सा आसमान. स्त्री तेरी यही कहानी जैसे सीरियल्स में काम किया.
इसके अलावा श्वेता सिया के राम सीरियल में अहल्या का रोल और 2018 में इंटरनेट वाला लव. श्री गणेश जैसे कई सीरियल्स में दिखाई दी थी. श्वेता अब भी एक्टिंग में एक्टिव हैं.
chhayasharma :मेरा नाम छाया शर्मा है. मैं एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 साल से ज्यादा समय से काम कर रही हूं. मैं सेलिब्रिटी न्यूज, लाइफस्टाइल कंटेंट और फैशन ट्रेंड्स की विशेषज्ञ हूं. मुझे नई और अनोखी कहानियों की खोज करने का शौक है और मुझें अपने रीडर्स के लिए एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की नई-नई खबरें और गॉसिप लिखना बेहद पसंद है. मैं एक उत्सुक पाठक, फिल्म शौकीन और संगीत प्रेमी हूं. और हमेशा अगली बेहतरीन कहानी की तलाश में रहती हूं