तीन बच्चों की मां होने के बाद भी हॉट एंड ग्लैमरस हैं बियोंसे, PHOTOS में देखिए दिलकश अदाएं

सिंगल्स लेडीज ( Single Ladies) और क्रेजी इन लव (Crazy in Love) जैसे शानदार गाने गाकर सभी के दिलों पर राज करने वाली बियोंसे (Beyonce) का हर कोई दीवाना हैं।

सिंगल्स लेडीज ( Single Ladies) और क्रेजी इन लव (Crazy in Love) जैसे शानदार गाने गाकर सभी के दिलों पर राज करने वाली बियोंसे (Beyonce) का हर कोई दीवाना हैं। बियोंसे को अमेरिकन सिंगर के साथ-साथ सॉन्गराइटर , एक्ट्रेस , रिकॉर्ड प्रोडूसर और डांसर के तौर पर भी जाना जाता है।

गाने के साथ-साथ बियोंसे की खूबसूरत का हर कोई दीवाना है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण है कि 2008 में बियोंसे की खूबसूरती को लेकर ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी के अंदर एक नया शब्द बूटिलिशय जोड़ा गया था। जोकि एक स्लैंग शब्द था।

ऐसा पहली बार हुआ था जब फेमस हॉलीवुड सिंगर बियोंसे ने किसी इंडियन वेंडिग में अपनी शानदरा परफॉर्मेंस दी थी। बियोंसे द्वारा दी गई शानदरा परफॉर्मेंस को देख सभी लोग पूरी तरह से मोहित हो गए थे।

इसके साथ ही 2017 के ग्रैमी अवॉर्ड के लिए बियोंसे का नाम चुना गया था। बियोंसे ग्रैमी अवार्ड के लिए सबसे ज्यादा बार नामंकित की जाने वाली महिला में से एक है।

बियोंसे ने 2008 में हिप-हॉप रिकॉर्डिंग कलाकार जे-जेड से शादी की थी। तीन बच्चों की मां होने के बावजूद पीपल और टाइम मैग्जीन ने बियोंसे को दुनिया ने सबसे खूबसूरत महिला और श्रेष्ठतम गायक के रूप में चुना था।

उनके सोशल मीडिया अकाउंट की बात करें तो उनके इंस्टाग्राम पर 121 मिलियन फॉलोअर्स हैं। बियोंसे अक्सर अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं।

डेंजरसली इन लव की रिकॉर्डिंग दोनों व्यावसायिक और गंभीर रूप से उनके लिए बड़ी सफलता बन गई। इसने लाखों कॉपी बेचीं और पांच ग्रैमी पुरस्कार भी जीते।

प्रेग्नेंसी के दौरान बियोंसे अपने फैशन को कभी भी नजरअंदाज करती हुई नजर नहीं आईं वो हमेशा अपनी हॉट अदाओं से लोगों को घायल करने में सफल रही हैं।

यदि इनके सोशल मीडिया अकाउंट को गौर से देखें तो वहां सारी बातें दिख जाती हैं। शायद इसलिए इनके चाहने वालों की संख्या हर देश में है।

फेमस सिंगर बियोंसे की बेटी भी उन्हीं की तरह कितनी स्टाइलिश इस बात का अंदाज आप बियोंसे द्वारा अपनी बेटी की शेयर की गई तस्वीरों को देखकर लगा सकते हैं।

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।