सोनू सूद ने आईएएस का सपना देखने वाले लोगों के लिए शुरू की फ्री कोचिंग, ऐसे कर सकते है अप्लाई

सोनू सूद (Sonu Sood) बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस एक्टर में से एक हैं. वह फैन्स के बीच मसीहा और असली हीरो के रूप में जाने जाते हैं.

कोरोना महामारी के दौरान एक्टर ने कई लोगों की मदद कर एक खास पहचान बनाई हैं. इसके बाद से उनके दरियादिली के चर्चे हर जगह फैलने लगे.

अगर आप सोनू सूद का नाम सर्च करते हैं तो ऐसी तमाम खबरें आपके सामने आ जायेगीं जिसमें सोनू लोगों की मदद कर रहे होते हैं.

वहीं अब सोनू सूद ने आईएएस परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए फ्री ऑनलाइन कोचिंग कार्यक्रम शुरू किया है। इस बात की जानकारी एक्टर ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट शेयर कर दी है।

फ्री ऑनलाइन कोचिंग कार्यक्रम को लेकर ट्वीट करते हुए सोनू सूद ने कैप्शन में लिखा- चलो मिलकर नया भारत बनाते हैं। संभवम 22-23 की शुरुआत। आईएएस परीक्षा के लिए मुफ्त ऑनलाइन कोचिंग।

एक अन्य ट्वीट में एक्टर ने लिखा, करनी है आईएएस की तैयारी, हम लेंगे आपकी जिम्मेदारी। एक्टर की इस पहल से आईएएस का सपना लेने वाले फैंस काफी खुश हैं और ट्वीट पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

इस फ्री कोचिंग लेने के लिए छात्र सोनू सूद फाउंडेशन ग्रुप के लिंक पर जाकर उसपर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसके अलावा रजिस्ट्रेशन के लिए फाउंडेशन द्वारा निर्धारित फीस देनी होगी।

इस कोचिंग के जरिए सिलेक्ट होने वाले स्टूडेंट्स इस योजना का फायदा उठा सकेंगे। चयनित छात्रों को देश की टॉप सिविल सेवा संस्थानों में फ्री ऑनलाइन आईएएस कोचिंग दी जाएगी। इसके अलावा फाउंडेशन की ओर से छात्रों को स्कॉलरशिप भी दी जाएगी।

इससे पहले भी सोनू सूद कई लोगों की मदद कर चुके हैं.और लोग भी उनसे रोजगार छिनने का दर्द बयां करता है, तो कोई गंभीर इलाज के लिए रुपए की कमी बताता है और कोई पढ़ाई के लिए मोबाइल तो रोजगार के लिए सिलाई मशीन मांगता है.

देश भर में सोनू सूद से जिस किसी ने भी मदद मांगी, हर मुमकिन मदद के लिए तैयार रहे. सोनू से लोगों की आस बढ़ती गई तो लोग अपनी पर्सनल प्रॉब्लम के लिए भी एक्टर से गुहार लगाने लगे. सोनू हर संभव कोशिश कर लोगों की मदद करने की कोशिश करते हैं.

chhayasharma :मेरा नाम छाया शर्मा है. मैं एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 साल से ज्यादा समय से काम कर रही हूं. मैं सेलिब्रिटी न्यूज, लाइफस्टाइल कंटेंट और फैशन ट्रेंड्स की विशेषज्ञ हूं. मुझे नई और अनोखी कहानियों की खोज करने का शौक है और मुझें अपने रीडर्स के लिए एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की नई-नई खबरें और गॉसिप लिखना बेहद पसंद है. मैं एक उत्सुक पाठक, फिल्म शौकीन और संगीत प्रेमी हूं. और हमेशा अगली बेहतरीन कहानी की तलाश में रहती हूं