Home » photo gallery » STREET DANCER 3: आसान नहीं था नोरा फतेही का सफर, बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम के लिए गुजरना पड़ा इस संघर्ष से
STREET DANCER 3: आसान नहीं था नोरा फतेही का सफर, बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम के लिए गुजरना पड़ा इस संघर्ष से
अभिनेत्री नोरा फतेही को 'दिलबर' और 'साकी साकी' आइटम नंबर गाने से नज़र में आई। नोरा को बॉलीवुड इंडस्ट्री में काफी स्ट्रगल करना के बाद मैहनत से वह इस मुकाम तक पहुंची है। नोरा कनाडा की रहिवासी है और उनकी इच्छा थी की वह इंडियन फिल्म इंडस्ट्री काम करे तो यह भारत चली आई।
अभिनेत्री नोरा फतेही को 'दिलबर' और 'साकी साकी' आइटम नंबर गाने से नज़र में आई। नोरा को बॉलीवुड इंडस्ट्री में काफी स्ट्रगल करना के बाद मैहनत से वह इस मुकाम तक पहुंची है। नोरा कनाडा की रहिवासी है और उनकी इच्छा थी की वह इंडियन फिल्म इंडस्ट्री काम करे तो यह भारत चली आई। नोरा फ़तेहि की अगली फिल्म वरुण धवन और श्रद्धा कपूर के साथ 'स्ट्रीट डांसर' में नज़र आयेंगी। तो चलिए एक नज़र डालते हैं की किस तरह अभिनेत्री ने शुरूआती दिनों में किन किन चींजो का सामना किया है।
2 / 6
नोरा ने कहा की जब वह ऑडिशन देने केलिए जाने वाली थी तब वह खुद से तैयार थी की वह अच्छे से हिंदी बोल लेंगी। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। कास्टिंग एजेंट नोरा के बारे में बिना सोचे, उसके हिंदी भाषा पर हंस पड़े और उन्हें अपमानित भी किया।
3 / 6
नोरा ने कहा कि उसकी पहली एजेंसी, जो उसे कनाडा से इंडिया लेकर आए थे, वह पैसों को लेकर बहुत सख्त थे। फिर नोरा ने उन्हें छोड़ने के फैसला कर लिया क्योंकि वह उसको ठीक से मार्गदर्शक नहीं नहीं कर रहे थे। नोरा ने सारे पैसे जो डव के विज्ञापन से कमाए थे वह बर्बाद कर दिए।
4 / 6
एक बार इंटरव्यू के दौरान नोरा ने कहा तह कि, "मैंने हिंदी बोलना सीखना शुरू ही किया था लेकिन ऑडिशन मेरे लिए बहुत ही कठिन थी। मैं मानसिक तौर पर तैयार नहीं थी और मैं खुद को ही बेवक़ूफ़ बना रही थी। लोग इस बात को माफ़ नहीं करते हैं। वह बहुत मतलबी होते है और वह मेरे सामने ही हंस पड़े जैसे की मैं सर्कस हूँ।
5 / 6
नोरा ने यह भी कहा कि कास्टिंग डायरेक्टर ने उसे धमकाया था कि उनकी यहाँ कोई ज़रूरत नहीं है, और उसे इस इंडस्ट्री छोड़कर चले जाना चाहिए। कास्टिंग एजेंट उसपर हँसते थे और किसी काम के वजह से उसके फ़ोन का कभी भी जवाब नहीं देते थे।
6 / 6
नोरा को कहा गया था की उसे रियलिटी शो में, साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपनी किस्मार नहीं आज़माना चाहिए। लेकिन शो जैसे बिग बॉस और साउथ सुपर हिट फिल्म बाहुबली में नोरा को नज़रअंदाज़ किया गया।