Sushant Singh Rajput Birthday Special: इंजीनियरिंग से टीवी, फिर बॉलीवुड, ये है सुशांत सिंह राजपूत की जर्नी

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) आज बॉलीवुड का नामी चेहरा है, लेकिन एक समय था जब ये चेहरा इंजीनियरिंग में अपना सर खपा रहा था।

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) आज बॉलीवुड का नामी चेहरा है, लेकिन एक समय था जब ये चेहरा इंजीनियरिंग में अपना सर खपा रहा था। 21 जनवरी 1986 को पटना में जन्मे सुशांत ने टेलीविजन से फिल्मों तक का सफर तय किया। टेलीविजन की दुनिया में वो एक चमकता सितारा रहे।

साल  2000 में सुशांत के पिता का ट्रांसफर दिल्ली में हुआ और सुशांत भी उनके साथ आ गए। पढ़ने में बड़े अव्वल आने वाले सुशांत ने इंजीनियरिंग करने की ठानी। दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में पढ़ाई करते हुए सुशांत को लगा कि उन्हें कुछ एक्स्ट्रा एक्टिविटी करनी चाहिए।

इसके बाद उन्होंने श्यामक डावर के डांस ग्रुप को जॉइन कर लिया, जिसके चलते सुशांत ने देश-विदेश में कई शोज किए।

 साल 2008 में सुशांत को टीवी सीरियल 'किस देश में है मेरा दिल' में काम करने का मौका मिला। फिर 'पवित्र रिश्ता' में वो लीड एक्टर के तौर पर नजर आए। यहीं से सुशांत की किस्मत पलटी और वो घर-घर में पहचाने जाने लगे।

Shikha Sharma :शिखा, इसका मतलब होता है पहाड़ की चोटी लेकिन, अपने काम में मैं चोटी से लेकर एड़ी तक ज़ोर लगा देती हूं! बॉलीवुड फ़िल्में और गानें मेरी रगों में हैं! किशोर कुमार से लेकर बादशाह तक, म्युज़िक मेरी ज़िन्दगी है!