फिल्म सई रा नरसिम्हा रेड्डी के पोस्टर हुए लॉन्च, तस्वीरों में देखिए अमिताभ बच्चन सहित इन स्टार्स के फर्स्ट लुक
मल्टीस्टारर फिल्म सई रा नरसिम्हा रेड्डी के आज कई पोस्टर लॉन्च किए गए। इन पोस्टर में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, साउथ के सुपर स्टार चिरंजीवी, विजय सेतुपति, किच्चा सुदीप, तमन्ना भाटिया, रवि किशन, नयनतारा सहित 8 स्टार के लुक जारी किए गए हैं।
साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी फिल्म सई रा नरसिम्हा के रेड्डी में मुख्य किरदार में हैं। वह पहली बार अमिताभ बच्चन के साथ इस फिल्म में काम कर रहे हैं। इस पोस्टर में काफी अक्रामक लग रहे हैं।
फिल्म में एक्ट्रेस नयनतारा ये लुक काफी सौम्य और साधारण नजर आ रहा है। वह काफी प्यारी लग रही हैं। लगता है उनकी नजरें किसी के सम्मान में झुकी हुई है।
अमिताभ बच्चन एक बार फिर ठग्स ऑफ हिंदोस्तान वाले मोड में नजर आ रहे हैं। वह पहली बार चिरंजीवी के साथ काम कर रहे हैं। उनके लुक से लगता है कि वह इसमें किसी गुरू या सलाहकार का किरदार निभा रहे हैं।
बॉलीवुड और कॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी तमन्ना भाटिया एक महरानी के ड्रेस में दिखाई दे रही हैं। उनका यह लुक काफी अट्रैक्टिव लग रहा है।
किच्चा सुदीप किसी पहचान के मोहताज नहीं है। उनका ये लुक और ड्रेस सेंस बता रहा है कि वह फिल्म में काफी अक्रामक और हिंसक होंगे। उनके पीछे आग जल रही है और काला धुआं उठ रहा है।
जगपति बाबू का सई रा नरसिम्हा रेड्डी में काफी अलग किरदार नजर आ रहा है। हर फिल्मों की तरह इस लुक में वह शातिर और चालाक नजर आ रहे हैं।
भोजपुरी और हिंदी सिनेमा से अपनी पहचान बनाने वाले रवि किशन ने साउथ की कई फिल्मों में अहम किरदार निभाए हैं। इस फिल्म में भी उनका अहम किरदार है। इस लुक में काफी सौम्य और वीर नजर आ रहे हैं।
साउथ के सुपरस्टार विजय सेतुपति का अघोरी टाइप का लुक देखकर लगता है कि वह फिल्म की आदिवासी या कबिलाई गुट के लीडर का किरदार निभा रहे हैं। उनका ये लुक काफी प्रभावी लग रहा है।
सई रा नरसिम्हा रेड्डी में चिरंजीवी आंध्र प्रदेश के स्वतंत्रता सेनानी उयालवाड़ा नरसिम्हा रेड्डी की भूमिका में हैं, जो अंग्रेजों से अपनी सेना के साथ लड़ाई करता है।
आपको बता दे किं सई रा नरसिम्हा रेड्डी का टीजर 20 अगस्त 2019 को आएगा। इसमें पहली बार बॉलीवुड और कॉलीवुज के दो आइकॉन यानी अमिताभ बच्चन और चिरंजीवी एक साथ दिखाई देंगे।
रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।