तारक मेहता का उल्टा चश्मा में कुछ ऐसे होगी दयाबेन की धमाकेदार एंट्री, जेठलाल की वजह से सब होंगे परेशान

तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में दिशा वकानी (Disha Vakani) जल्द ही नजर आने वाली हैं। तस्वीरों के जरिए जानिए कैसे सीरियल में एंट्री करेंगी दयाबेन (Dayaben)।

दयाबेन की होगी सीरियल में वापसी (फोटो साभार- गूगल)

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में भाषा को लेकर आए एपिसोड्स की वजह से बवाल: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में भाषा को लेकर आए एपिसोड्स की वजह से बवाल मच गया। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना शो की टीम से काफी नाराज हो गई। प्रोड्यूसर अमय कोपर ने शो के मेकर्स से माफी की मांग की। जिसके बाद अब शो के मेकर असित मोदी ने सोशल मीडिया पर इस मसले को लेकर सफाई दी है। बता दें कि शो में दिखाया गया था कि हिंदी भाषा मुंबई की मोस्ट कॉमन भाषा है। असित मोदी ने ट्वीट कर लिखा- मुंबई महाराष्ट्र में है और हमारे महाराष्ट्र की राज भाषा मराठी ही है। इस में कोई डाउट नहीं है। मैं भारतीय हूं. महाराष्ट्रियन हूं और गुजराती भी हूं। सारी भारतीय भाषाओं का सम्मान करता हूं. 🙏🏻🙏🏻 जय हिन्द."

शो से 2 साल दूर रहने के बाद एक्ट्रेस नवरात्रि (Navratri) स्पेशल ट्रैक के दौरान शो में एंट्री करेंगी।

उनकी ग्रैंड एंट्री में सबसे बड़ा रोल होगा उनके पति जेठालाल यानी दिलीप दोशी का।

स्पॉटबॉय की एक खबर की माने तो सीरियल के आने वाले ट्रैक में गोकुलधाम सोसाइटी के लोगों और जेठालाल दयाबेन और उनके गरबे को मिस करेंगे।

सभी सोसाइटी के लोग दयाबेन की तलाश में जुट जाएंगे, लेकिन उनके हाथ कुछ भी नहीं लगेगा। इसके बाद शो में एंट्री होगी दयाबेन की।

दया की एंट्री को ज्यादा से ज्यादा ग्रैंड बनाने के लिए मेकर्स हर कोशिश कर रहे हैं।

आपको बताते चलें कि पिछले दिनों प्रोड्यूसर असित मोदी ने इस बात की पुष्टि की थी कि दयाबेन शो में आने वाली हैं।

एक वेबसाइट से बात के दौरान उन्होंने कहा था कि दिशा दया बने के तौर पर वापसी कर रही हैं। इसमें उन्हें एक महीने का वक्त लग सकता है। हम बार-बार उनसे शो में आने की आग्रह कर रहे थे, लेकिन वह तैयारी नहीं हुई। अब ऐसा लग रहा है कि वो वापस शो में आना चाहती है।

आपको बताते चलें कि दिशा सितंबर 2017 से मैटरनिटी लीव पर थी। इसके बाद उन्होंने 2017 में एक बेटी को जन्म दिया।

दो साल तक वो शो में नजर नहीं आई, लेकिन अब उनके फैंस का इतंजार खत्म हो गया है।

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।