सुर्ख़ियों में आईं तनुश्री दत्ता! नाना पाटेकर पर लगाए आरोप तो सुशांत की मौत को लेकर किया ये खुलासा

साल 2018 में आये 'मी टू' मूवमेंट के बात से तनुश्री दत्ता ने अपने ऊपर हुए यौन उत्पीड़न के बारे में खुलकर बात की थी. तभी से तनुश्री काफी चर्चा का विषय बनीं. वहीं अब एक बार फिर तनुश्री चर्चा का विषय बनी हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपना दर्द लिखा और शेयर किया है.

तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर लगाए आरोप.

पूर्व मिस इंडिया और बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता इन दिनों बॉलीवुड गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई हैं. तनुश्री ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इन दिनों कई पोस्ट किए हैं. इसी दौरान एक और पोस्ट करते हुए उन्होंने बताया कि नाना पाटेकर और बॉलीवुड माफिया उन्हें परेशान कर रहे हैं. काफी लंबा चौड़ा पोस्ट करते हुए तनुश्री ने कई खुलासे भी किये हैं.

तनुश्री ने पोस्ट के जरिये अपना दर्द जाहिर किया है. हाल ही में कई पोस्ट के जरिये उन्होंने अपनी कई बातें साझा की थीं.

तनुश्री ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, अगर मुझे कभी कुछ होता है तो बता दूं कि 'मिटू' आरोपी नाना पाटेकर, उनके वकील, उनके सहयोगी और उनके बॉलीवुड माफिया दोस्त जिम्मेदार होंगे.

आगे तनुश्री दत्ता ने बॉलीवुड माफिया का जिक्र करते हुए बताया कि, कौन हैं बॉलीवुड माफिया? वहीं लोग जिनके नाम सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में बार बार सामने आए. (ध्यान दें कि सभी के पास एक ही आपराधिक वकील है)

उन्होंने आगे लिखा- उनकी फिल्में न देखें, उनका पूरी तरह से बहिष्कार करें.

तनुश्री दत्ता पत्रकारों पर भी अपना गुस्सा जाहिर किया और लिखा, उन सभी इंडस्ट्री के चेहरे और पत्रकारों के पीछे जाओ, जिन्होंने मेरे और पीआर के बारे में फर्जी खबरें फैलाई हैं. वह भी उन लोगों के साथ अभियान में जुड़े हुए हैं.

आखिर में तनुश्री ने लिखा कि, सबके पीछे जाओ. उनके जीवन को नर्क बना दो क्योंकि उन्होंने मुझे बहुत परेशान किया है. कानून और न्याय ने भले ही फेल कर दिया है लेकिन मुझे एक महान राष्ट्र के लोगों पर विश्वास है.

आपको बता दें, तनुश्री दत्ता के साथ यौन उत्पीड़न मामला तब सामने आया जब एक्ट्रेस ने साल 2018 में एक्टर नाना पाटेकर पर 'मी टू' मूवमेंट के जरिये नाना पर आरोप लगाया था.

वहीं इस मामले पर एक इंटरव्यू के दौरान जब नाना से इस बारे में पूछे गया तो नाना पाटेकर हंसते हुए कहते है, यौन उत्पीड़न से उनका क्या मतलब है? हम सेट पर थे और हमारे आस पास 50-100 लोग मौजूद थे. किसी को कुछ भी कहने दो' मैं अपने जीवन में वही करता रहूंगा जो मैं करता रहा हूं. मैं देखूंगा कि कानूनी रूप से क्या किया जा सकता है.'

पूर्व ब्यूटी क्वीन और एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता के समर्थन में उस समय प्रियंका चोपड़ा, कंगना रनौत, सोनम कपूर, फरहान अख्तर, परिणीति चोपड़ा, स्वरा भास्कर, ऋचा चड्ढा जैसी बॉलीवुड हस्तियां सामने आईं थी.

Shikha Trivedi :हम उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले से हैं. मौजूदा समय में करीब पांच साल से पत्रकारिता जगत में खुद के काम को बेहतर बनाने की कोशिश जारी है. वर्तमान में मनोरंजन जगत से नवीनतम समाचारों और रुझानों को कवर करने के लिए काम कर रहे हैं, साथ ही खुद के काम और बॉलीवुड की दुनिया से काफी लगाव सा है. हमारी संस्था हिंदीरश ने हमारे काम की सराहना की है, इसलिए हम और बेहतर करने की लगन में हैं. फिलहाल उत्तर प्रदेश के होने के कारण थोड़ा बहुत राजनितिक जगत से भी लगाव है.