Teachers’ Day: कादर खान से लेकर अक्षय कुमार तक; ये बॉलीवुड स्टार्स एक्टर से पहले शिक्षक भी रहे

आज 5 सितंबर के मौके पर हर कोई शिक्षक दिवस मना रहा है. ऐसे में आज हम आपको बॉलीवुड के ऐसे स्टार्स के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले स्कूल में टीचर बन बच्चों को पढ़ाया है.

आज पूरा देश अपने गुरुओं को याद कर शिक्षक दिवस का दिन मना रहा है. ऐसे में आज हम बात करेंगे फिल्म इंडस्ट्री के गुरुओं की. जी हाँ, स्टारडम का स्वाद चखने से पहले कुछ स्टार्स ऐसे रहे है जिन्होंने टीचिंग भी की है. आज हम बात करेंगे कुछ ऐसे ही सितारों की जो एक्टिंग की दुनिया में आने से पहले स्कूल में टीचर रह चुके हैं.

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम अनुपम खेर का आता है. बॉलीवुड के मझे कलाकारों में से एक अनुपम खेर ने भी एक्टिंग स्कूल में बच्चों को पढ़ाया है. साल 2005 में अनुपम ने एक स्कूल खोला था, उस स्कूल में वो पढ़ाते भी थे. गौर करने वाली बात है कि, अनुपम के इस एक्टिंग स्कूल में प्रिटी जिंटा, अभिषेक बच्चन, कियारा आडवाणी और ऋतिक रोशन तक शामिल हैं.

70 के दशक में मशहूर कॉमेडियन के रूप में जाने जाने वाले उत्पल दत्त भी एक एक्टर से पहले शिक्षक हुआ करते थे. उन्होंने अपनी एक्टिंग के साथ ही कोलकाता के साउथ प्वाइंट स्कूल में अंग्रेजी पढ़ने का काम किया है.

बॉलीवुड के शानदार एक्टर कादर खान भी एक्टिंग की दुनिया में आने से पहले एक शिक्षक थे. इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद कादर खान मुंबई के भायखला स्थित एमएस साबू सिद्दीकी इंजीनियरिंग कॉलेज में सिविल इंजीनियरिंग के प्रोफेसर के तौर पर बच्चों को पढ़ाते थे.

बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग के साथ एक्शन के लिए जाने जाने वाले अभिनेता अक्षय कुमार मार्शल आर्ट के शिक्षक भी हैं. उन्होंने विदेश में मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग ली और मुंबई लौटने के बाद उन्होंने एक मार्शल आर्ट स्कूल खोला. यह अक्षय बच्चों को मार्शल आर्ट सिखाते हैं.

70 के दशक के प्रसिद्ध थिएटर और फिल्म एक्टर बलराज साहनी को 'दो बीघा जमीन', 'काबुलीवाला' और 'अनुराधा' जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों में देखा गया था. बलराज साहनी एक एक्टर के साथ एक शिक्षक भी थे. इंग्लिश से मास्टर्स करने वाले बलराज बांग्ला में विश्व भारती विश्वविद्यालय में बच्चों को पढ़ाते थे.

 

 

Shikha Trivedi :हम उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले से हैं. मौजूदा समय में करीब पांच साल से पत्रकारिता जगत में खुद के काम को बेहतर बनाने की कोशिश जारी है. वर्तमान में मनोरंजन जगत से नवीनतम समाचारों और रुझानों को कवर करने के लिए काम कर रहे हैं, साथ ही खुद के काम और बॉलीवुड की दुनिया से काफी लगाव सा है. हमारी संस्था हिंदीरश ने हमारे काम की सराहना की है, इसलिए हम और बेहतर करने की लगन में हैं. फिलहाल उत्तर प्रदेश के होने के कारण थोड़ा बहुत राजनितिक जगत से भी लगाव है.