इन 10 हॉलीवुड फिल्म ने इंडिया के बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन ही की ताबड़तोड़ कमाई, ‘अवतार 2’ तोड़ेगी सारे रिकॉर्ड
Top 10 Hollywood Movies made huge money at Indian Box Office: इंडिया में हमेशा से ही हॉलीवुड फिल्म का क्रेज रहा है. मार्वेल स्टूडियो की फिल्में हर जगह लोगों को बेहद पसंद हैं. इसके अलावा जेम्स कैमरून को भी लोग काफी पसंद करते हैं. वहीं अब जेम्स कैमरून की फिल्म अवतार 2 भी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं. जो अब अपनी ताबड़तोड़ कमाई करने के लिए तैयार है.
इंडिया में हमेशा से ही हॉलीवुड फिल्म का क्रेज रहा है. मार्वेल स्टूडियो की फिल्में हर जगह लोगों को बेहद पसंद हैं. इसके अलावा जेम्स कैमरून को भी लोग काफी पसंद करते हैं. वहीं अब जेम्स कैमरून की फिल्म अवतार 2 भी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं. जो अब अपनी ताबड़तोड़ कमाई करने के लिए तैयार है. लेकिन आज हम उन 10 हॉलीवुड फिल्मों की बात करेंगे जिन्होंने अपने रिलीज के पहले दिन ही अपनी कमाई से हर जगह तहलका मचा दिया है.
एवेंजर्स- एंडगेम (Avengers: Endgame)
साल 2019 में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म एवेंजर्स-एंडगेम रिलीज के बाद से ही तहलका मचा दिया था. इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन ही 53.10 करोड़ रुपये की बेहतरीन कमाई की थी
तहलका मचा दिया था. इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन ही 53.10 करोड़ रुपये की बेहतरीन कमाई की थी
स्पाइडर मैन- नो वे होम (Spider-Man - No Way Home)
साल 2021 में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म स्पाइडर मैन- नो वे होम ने भी रिलीज होते ही अपने रिकॉर्ड तोड़ दिये थे. इस फिल्म ने पहले दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस से 32.67 करोड़ कमाए थे
एवेंजर्स- इंफिनिटी वॉर (Avengers: Infinity War)
साल 2018 में रिलीज हुई रूसो ब्रदर्स की फिल्म एवेंजर्स इंफिनिटी वॉर ने भी अपनी शानदार कमाई से हर किसी को हैरान कर दिया था. इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 31.30 करोड़ की कमाई की थी
डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस (Doctor Strange in the Multiverse of Madness)
साल 2022 में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस ने इंडियन बॉक्स ऑफिस को हिला कर रख दिया था. इस फिल्म ने पहले दिन 28.35 करोड़ की जबरदस्त कमाई की थी.
थॉर- लव एंड थंडर (Thor: Love And Thunder)
साल 2022 में ही रिलीज हुई मार्वेल स्टूडियो की फिल्म थॉर- लव एंड थंडर ने अपनी जबरदस्त कमाई से हर किसी को हिला कर रख दिया था. इस फिल्म ने पहले दिन 18.20 करोड़ रुपये की कमाई की थी
फास्ट एंड फ्यूरियस प्रेसेंट्स- हॉब्स एंड शॉ (Fast And Furious Presents: Hobbs And Shaw)
साल 2019 में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म फास्ट एंड फ्यूरियस प्रेसेंट्स- हॉब्स एंड शॉ ने भी बॉक्स ऑफिस पर मौची कमाई की थी. इस फिल्म ने अपने पहले दिन 13.15 करोड़ कमाए थे
कैप्टन मार्वेल (Captain Marvel)
एवेंजर सीरीज की फिल्म कैप्टन मार्वेल ने अपने रिलीज के दिन ही हर किसी का ध्यान अपनी और खिंच लिया था. इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 12.75 करोड़ रुपये की कमाई कर की थी.
ब्लैक पैंथर- वाखांडा फॉरएवर (Black Panther: Wakanda Forever)
हॉलीवुड फिल्म ब्लैक पैंथर- वाखांडा फॉरएवर को भी इंडिया में काफी पसंद किया था. इस फिल्म में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 11.96 करोड़ कमाए थे
डेडपूल 2 (Deadpool 2)
2018 में jरिलीज हुई फिल्म डेडपूल 2 ने भी इंडियन में रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. इस फिल्म वे पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस से 11.25 करोड़ कमाए हैं.
इसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. फिल्म ने पहले दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर11.06 करोड़ रुपये कमाए थे
द लायन किंग (The Lion King)
साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म द लायन किंग को काफी पसंद किया गया था. इसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. फिल्म ने पहले दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर11.06 करोड़ रुपये कमाए थे
chhayasharma :मेरा नाम छाया शर्मा है. मैं एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 साल से ज्यादा समय से काम कर रही हूं. मैं सेलिब्रिटी न्यूज, लाइफस्टाइल कंटेंट और फैशन ट्रेंड्स की विशेषज्ञ हूं. मुझे नई और अनोखी कहानियों की खोज करने का शौक है और मुझें अपने रीडर्स के लिए एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की नई-नई खबरें और गॉसिप लिखना बेहद पसंद है. मैं एक उत्सुक पाठक, फिल्म शौकीन और संगीत प्रेमी हूं. और हमेशा अगली बेहतरीन कहानी की तलाश में रहती हूं