Photos: टीवी सीरियल में इन एक्टर्स ने निभाया था रामभक्त महाबली हनुमान का रोल, जिसके दर्शक आज भी है दीवाने

Hanuman Ji: ज्योतिषीयों के सटीक गणना के अनुसार हनुमान जी का जन्म 58 हजार 112 वर्ष पहले तथा लोकमान्यता के अनुसार त्रेतायुग के अंतिम चरण में चैत्र पूर्णिमा को मंगलवार के दिन चित्रा नक्षत्र व मेष लग्न के योग में सुबह 6.03 बजे भारत देश में आज के झारखंड राज्य के गुमला जिले के आंजन नाम के छोटे से पहाड़ी गाँव के एक गुफा में हुआ था। इन्हें बजरंगबली के रूप में जाना जाता है क्योंकि इनका शरीर एक वज्र की तरह था। वे पवन-पुत्र के रूप में जाने जाते हैं। वायु अथवा पवन (हवा के देवता) ने हनुमान को पालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। रामभक्त महाबली हनुमान की हिंदू धर्म में विशेष मान्यता है। तो चलिए जानते हैं टीवी और फिल्मों में कौन-कौन से कलाकारों ने निभाया है हनुमान का रोल-

दारा सिंह – जब भी रामानंद सागर के सीरियल रामायण की बात होगी तो हनुमान जी के तौर पर दारा सिंह को भी जरूर याद किया जाएगा। दारा सिंह ने इस रामायण में हनुमान का ऐसा किरदार निभाया कि वो लोग आज भी उनका वो रूप नहीं भूल सकते है।

राज प्रेमी- सन 1997 में डीडी मेट्रो पर जय हनुमान नाम से एक धारावाहिक शुरु किया गया, जिसके निर्माता और निर्देशक संजय खान थे। संजय खान ने बतौर हीरो बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दी हैं। निर्देशक के तौर कई टीवी सीरियल्स का निर्माण भी उन्होंने किया है। जय हनुमान में हनुमान का रोल एक्टर राज प्रेमी ने निभाया था और ये सीरियल दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर भी हुआ था।

दानिश अख्तर – एक्टर दानिश अख्तर ने जब छोटे पर्दे पर हनुमान का किरदार निभाया तो उन्हें दर्शकों का काफी प्यार मिला। दानिश साल 2015 में आए सीरियल सिया के राम में हनुमान बने थे।

भानुशाली इशांत – साल 2015 में जी टीवी पर संकट मोचन महाबली हनुमान शुरु हुआ। इस सीरियल में बाल हनुमान का किरदार भानुशाली इशांत ने निभाया था।

भानुशाली इशांत – साल 2015 में जी टीवी पर संकट मोचन महाबली हनुमान शुरु हुआ। इस सीरियल में युवा हनुमान का किरदार निर्भय वाधवा ने निभाया था।

विंदू दारा सिंह – विंदू दारा सिंह ने भी साल 1995 में आए सीरियल जय वीर हनुमान ने हनुमान का रोल प्ले किया था। अपने पिता दारा सिंह की तरह विंदू ने भी दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था।

एकाग्र द्व‍िवेदी- इसी साल शुरु हुए सीरियल कहत हनुमान जय श्रीराम (2020) में हनुमान का किरदार एकाग्र द्व‍िवेदी निभा रहे हैं। एकाग्र 6 साल के हैं और सीरियल में बाल हनुमान का रोल प्ले कर रहे हैं।