अपनी शक्ल की वजह से रिजेक्ट हुए ये बड़े सितारे, आज करते हैं इंडस्ट्री पर राज

फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे बड़े सितारे हैं जिन्हें अपनी सूरत की वजह से फिल्मों में काम नहीं मिला. अभिनय की बात करें तो इन सितारों ने एक नहीं बल्कि कई हिट फ़िल्में दी हैं. जो आज अभिनय के दम पर इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं. रिजेक्ट हुए सितारों की लिस्ट में कई बड़े नाम शामिल हैं. सबसे पहले बात करते हैं अजय देवगन (Ajay Devgn) की. जी हां अजय भी शुरुआत में रिजेक्शन का सामना कर चुके हैं. अजय देवगन ने 20 साल की उम्र में रिजेक्शन झेला था.

फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे बड़े सितारे हैं जिन्हें अपनी सूरत की वजह से फिल्मों में काम नहीं मिला. अभिनय की बात करें तो इन सितारों ने एक नहीं बल्कि कई हिट फ़िल्में दी हैं. जो आज अभिनय के दम पर इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं. रिजेक्ट हुए सितारों की लिस्ट में कई बड़े नाम शामिल हैं. सबसे पहले बात करते हैं अजय देवगन (Ajay Devgn) की. जी हां अजय भी शुरुआत में रिजेक्शन का सामना कर चुके हैं. अजय देवगन ने 20 साल की उम्र में रिजेक्शन झेला था.

इस बात को जानकर आप को बड़ी हैरानी होगी कि सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को भी अपनी शक्ल की वजह से रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था. बॉलीवुड में जगह बनाने के लिए उन्होंने आठ साल तक संघर्ष किया.

अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) जोकि आज बॉलीवुड का बड़ा नाम हैं. अनुष्का का नाम भी रिजेक्शन लिस्ट में शामिल है. उन्हें कई बार शोज और विज्ञापनों से निकाला गया. उनके लुक को लेकर ऐसी बातें की जाती थीं कि उन्हें बहुत अपमानित महसूस होता था.

एक बड़े फिल्म निर्माता के बेटे होने के बावजूद भी अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) को रिजेक्शन का सामना करना पड़ा. अपने करियर के शुरुआत में ज्यादा वजन के चलते अर्जुन को रिजेक्ट किया गया.

फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी को शुरुआत में उनके चेहरे को देखकर कोई जल्दी से सिलेक्ट नहीं करता था. इसके बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी. उनके पहली बार फिल्म 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' में एक चोर के किरदार में देखा गया था, लेकिन नवाजुद्दीन की एक्टिंग ने साबित कर दिया कि हुनर का कोई रंग नहीं होता.

बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग से सभी को दीवाना बनाने वाले इरफान खान अब इस दुनिया में नहीं हैं. रियर के शुरूआती दौर में उन्हें भी अपने लुक्स के कारण रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था.

तब्बू को बॉलीवुड प्रोड्यूसर्स ने उनके गुस्सैल लुक की वजह से रिजेक्ट कर दिया था. लेकिन जब उन्हें मौक़ा मिला तो उनके अभिनय कौशल और प्रतिभा की हर तरफ सराहना हुई और उन्होंने बॉलीवुड में एक मजबूत पहचान बनाई.

बॉलीवुड में अपने शानदार अभिनय से सभी का दिल जीतने वाले रणवीर सिंह को भी रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था.

lakhantiwari :मेरा नाम लखन तिवारी है और मैं एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 वर्षों से काम कर रहा हूं. एंटरटेनमेंट की खबरों से खास लगाव है. बॉलीवुड की खबरें पढ़ना और लिखना दोनों ही पसंद है.