ठग सुकेश चंद्रशेखर ने अपनी गर्लफ्रेंड जैकलीन फर्नांडिस को दिए करोड़ों के ये गिफ्ट्स …

सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) से जुड़े रंगदारी मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandes) को भी आरोपी बताया है. जांच के दौरान इस बात का भी खुलासा हुआ की ठग सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन को कई महंगे तोहफे दिए.

जैकलीन फर्नांडिस की मुसीबत एक बार फिर बढ़ गई है. बुधवार के दिन को 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जैकलीन फर्नांडिस को आरोपी बताया है. हालांकि अभी जैकलीन की गिरफ़्तारी नहीं हुई है. ईडी की चार्जशीट के मुताबिक, जैकलिन फर्नांडीस और सुकेश चंद्रशेखर एक-दूसरे को पहले से जानते थे. यही नहीं जांच के दौरान इस बात का भी खुलासा हुआ की ठग सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन को कई महंगे तोहफे दिए थे.

वहीं, सुकेश के वकील ने दावा किया था कि दोनों रिलेशनशिप में थे. हालांकि की जैकलीन टीम ने इस दावे का खंडन किया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जैकलीन फर्नांडिस को सुकेश ने कुल मिलाकर लगभग ​​5.71 करोड़ रुपये के तोहफे दिए गए थे. आज हम आपको बताएंगे क्या तोहफे सुकेश ने जैकलीन फर्नांडिस को दिए.

जैकलीन फर्नांडिस को सुकेश चंद्रशेखर ने 52 लाख का स्पेशल घोड़ा, 09 लाख की बिल्ली गिफ्ट की थी.

सुकेश ने जैकलीन फर्नांडिस की बहन को 01 लाख अमेरिकी डॉलर यानी लगभग 79,42,000 रूपए और भाई को 2,67,40 ऑस्ट्रेलियन डॉलर यानी लगभग 14,79,267 रूपए गिफ्ट के तौर पर दिया था.

जैकलीन को Gucci और Chanel के डिज़ाइनर बैग और कपड़े के अलावा ब्रेसलेट भी सुकेश चंद्रशेखर ने तोहफे में दिया था.

जैकलीन फर्नांडिस को सुकेश ने मिनी कूपर कार भी गिफ्ट की, जिस पर जैकलीन का कहना हैं कि उन्होंने इस कार को वापस करा दिया था.

इतना ही नहीं सुकेश ने करियर में जैकलीन फर्नांडिस की भी मदद की और एक लेखक को जैकलीन की ओर से एक वेबसीरीज की स्क्रिप्ट लिखने के लिए 15 लाख रुपये दिए थे.

जैकलीन फर्नांडिस और उनके भाई-बहनों के अलावा सुकेश चंद्रशेखर ने भी अपनी मां को एक कीमती घड़ी, दो महंगी गाड़ियां गिफ्ट की थीं.

 

 

 

Shikha Trivedi :हम उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले से हैं. मौजूदा समय में करीब पांच साल से पत्रकारिता जगत में खुद के काम को बेहतर बनाने की कोशिश जारी है. वर्तमान में मनोरंजन जगत से नवीनतम समाचारों और रुझानों को कवर करने के लिए काम कर रहे हैं, साथ ही खुद के काम और बॉलीवुड की दुनिया से काफी लगाव सा है. हमारी संस्था हिंदीरश ने हमारे काम की सराहना की है, इसलिए हम और बेहतर करने की लगन में हैं. फिलहाल उत्तर प्रदेश के होने के कारण थोड़ा बहुत राजनितिक जगत से भी लगाव है.