Top 5 Bollywood News: Coronavirus के चलते दिलीप कुमार की सेहत पर पड़ा असर, अक्षय कुमार की फिल्म खतरे में
Top 5 Bollywood News: कैसे Coronavirus के चलते दिलीप कुमार (Dilip Kumar) का रखा जा रहा है ख़ास ध्यान! अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म पर करणी सेना की रोक लगी है और शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) के प्रोडक्शन तले बनने वाली है एक नई फिल्म, जानिये बॉलीवुड की बड़ी खबरों की पूरी डिटेल्स, इस लिस्ट में!
बॉलीवुड में विलेन के किरदार में एक अलग पहचान बनाने वाले अमजद खान (Amjad khan) के भाई और अपने दौर के मशहूर अभिनेता रहे जयंत (Jayant) के बेटे इम्तियाज खान (Imtiaz Khan) का सोमवार 15 मार्च की शाम को हार्ट अटैक के चलते मुंबई में अपने घर पर निधन हो गया। इम्तियाज़ 77 साल के थे। इम्तियाज़ टीवी एक्ट्रेस कृतिका के पति थे। इम्तियाज़ के निधन से बॉलीवुड में शौक का माहौल है। सोशल मीडिया पर बड़े बड़े सेलेब्स दुःख प्रकट कर रहे हैं।
इम्तियाज खान को अपने बड़े भाई अमजद खान की तरह लोकप्रियता तो हासिल नहीं हुई लेकिन फिल्मों में उनकी अलग पहचान थी। उन्होंने कई फिल्मों में काम किया था। ‘यादों की बारात’ को आज भी उनके काम की अब भी तारीफ़ की जाती है। बता दें इम्तियाज ने टीवी सीरियल्स और गुजराती स्टेज की जानी-मानी एक्टर कृतिका देसाई से शादी की थी। इम्तियाज़ और कृतिका की उम्र में 25 साल का फासला था। इस बारे में एक बार कृतिका ने इंटरव्यू में मेरे पति और मैं एक-दूसरे से काफी अलग हैं। हमारा धर्म, दुनिया को देखने का नजरिया और हमारी खाने-पीने की आदतें (वो मांसाहारी हूं और मैं शाकाहारी) आदि अलग अलग हैं। इसके बाद भी हम खुश हैं क्योंकि हम अपनी आपसी भिन्नता को स्वीकार करते हैं। बता दें दोनों की एक बेटी है जिसका नाम आयशा खान है।
Coronavirus के चलते हर कोई अपना एक्स्ट्रा ध्यान रख रहा है। ऐसे में 97 वर्षीय दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार (Dilip Kumar) का भी ज्यादा ख़याल रखा जा रहा है और ऐस में उनकी पत्नी और अभिनेत्री सायरा बानो (Saira Bano) भी उन पर पूरा ध्यान दे रही हैं। कोरोनावायरस के चलते देशभर में कई मॉल्स, सिनेमाघर, स्कूल्स वगैरह बंद हो चुके हैं। औसत संख्या देखें तो ये वायरस उन लोगों को लग रहा है जिनकी इम्युनिटी बहुत कम है और ऐसे में जो उम्रदराज़ी लोग हैं उन्हें इससे बचना बेहद जरूरी है। सभी जानते हैं कि दिलीप कुमार अपनी उम्र के चलते काफी बीमार रहने लगे हैं लेकिन, उनकी पत्नी सायरा बानो उनका पूरा ध्यान रखती हैं। क्कुह दिनों पहले उन्होंने दिलीप कुमार के ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए बताया था कि वो दिलीप साहब को लेकर अस्पताल गई थीं और अब वो बिलकुल ठीक हैं। सायरा हर थोड़े दिनों में दिलीप साहब के स्वास्थ्य के बारे में ट्विटर पर पोस्ट करती रहती हैं। अब उन्होंने कोरोनावायरस से बचने के लिए भी दिलीप का खासा ध्यान रखना शुरू किया है जिसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने सोशल अकाउंट पर पोस्ट के ज़रिये दी है। उन्होंने लिखा है – “कोरोना वायरस की वजह से मैं पूरी तरह से आइसोलेशन और क्वारेनटाइन में हूं। सायरा इसका पूरा ध्यान रख रही हैं कि मुझे किसी भी तरह का कोई इंफेक्शन न हो।” बता दें कि दिलीप कुमार की तबीयत लंबे समय से नासाज चल रही है। हालाँकि, शुक्र है सायरा का जो लगातार अपने और दिलीप के फैंस को अपडेट देती रहती हैं।
कामयाब की भारी सफलता के बाद, शाहरुख खान की रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट एक और वास्तविक जीवन की कहानी पेश के लिए तैयार है, जो 2018 में मुजफ्फरपुर में घटित शेल्टर मास एब्यूज पर आधारित होगी। अगर खबरों की मानें तो फिल्म की शूटिंग जुलाई महीने से शुरू होने की उम्मीद है। एक निर्माता के रूप में, शाहरुख खान उन कहानियों को सामने ला रहे हैं जो भले ही पैमाने और प्रोडक्शन में बड़ी नहीं हैं, लेकिन बहुत कुछ बताने के लायक है। जबकि शाहरुख खान अभिनीत फ़िल्म के आसपास रहस्य बरकरार है, वही अभिनेता ने एक निर्माता के रूप में अपनी अगली फिल्म को फाइनल कर दिया है जो 2018 के मुजफ्फरपुर आश्रय जन दुर्व्यवहार मामले से प्रेरित होगी। इस फिल्म का निर्देशन पुलकित द्वारा किया जाएगा, जो इससे पहले सुभाष चंद्र बोस पर आधारित शो और 2017 की फिल्म मरून के लिए समीक्षकों से प्रशंसा बटोर चुके है। मुजफ्फरपुर मामला तब सामने आया जब टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज ने पूरे बिहार में आश्रयों का सामाजिक अंकेक्षण किया था। उनकी रिपोर्ट जिसमें गैर सरकारी संगठन 'सेवा संकल्प विकास समिति' द्वारा चलाए जा रहे मुजफ्फरपुर अल्प-प्रवास गृह में लड़कियों के यौन शोषण को हाईलाइट किया गया था, उसके तहत 31 मई, 2018 में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। लड़कियों को वहाँ से छुड़ाया गया और मधुबनी, पटना व मोकामा में स्थानांतरित कर दिया गया, जो कथानक का मूल रूप है। निर्देशक पुलकित, जिन्होंने स्क्रिप्ट भी लिखी है, उन्होंने केस के बारे में पढ़ने के तुरंत बाद कहानी पर काम करना शुरू कर दिया है। कहानी को जीवंत करने के लिए, उन्होंने फिल्म के लिए व्यापक शोध किया है, जिसमें नायक के रूप में एक पत्रकार होगा। कलाकारों को अंतिम रूप देने के लिए फिलहाल बातचीत चल रही है।
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की अपकमिंग फ़िल्म 'पृथ्वीराज' को लेकर श्री राजपूत करणी सेना ने आपत्ति जताई है। ऐसे में लग रहा है कि एक बार फिर एक पीरियड फ़िल्म फंस सकती है। यह अक्षय कुमार की पहली पीरियड फ़िल्म है, इसमें वह पृथ्वीराज चौहान का किरदार निभा रहे हैं। फ़िल्म की शूटिंग राजस्थान में चल रही थी, जिसे श्री राजपूत करणी सेना के लोगों रोक दिया है। उन्होंने फ़िल्ममेकर्स से स्क्रिप्ट पढ़ाने की मांग की है। इसके अलावा ऐसा ना करने पर उन्होंने पूरे भारत में फ़िल्म की शूटिंग रोकने की चेतावनी भी दी है।
'पद्मावत' और 'जोधा अकबर' के बाद यह एक और फ़िल्म है, जिस पर करणी सेना ने अपना विरोध जताना शुरू कर दिया है।
कंगना रनौत को कोरोनावायरस की वजह से कुछ समय मिला है अपने भांजे पृथ्वीराज से मिलने का। बता दें कि कंगना की बहन रंगोली ने अपने सोशल अकाउंट पर कुछ तस्वीर शेयर की हैं जिसमें कंगना अपने भांजे पृथ्वी को गले लगाते हुए, उन्हें किस करते हुए और बहुत सारा प्यार उनपर लुटाते हुए दिखाई दे रही हैं। रंगोली ने इसे शेयर करते हुए लिखा है कि कोरोना की वजह से पृथ्वी को मासी ने समय दिया हे और वो उससे मिलने मनाली आई हैं।
Shikha Sharma :शिखा, इसका मतलब होता है पहाड़ की चोटी लेकिन, अपने काम में मैं चोटी से लेकर एड़ी तक ज़ोर लगा देती हूं! बॉलीवुड फ़िल्में और गानें मेरी रगों में हैं! किशोर कुमार से लेकर बादशाह तक, म्युज़िक मेरी ज़िन्दगी है!