TRP List 43th Week 2022: टीआरपी में ‘अनुपमा’ को टक्कर दे रहा है ये शो, लिस्ट में नहीं है बिग बॉस 16 का नाम

TRP List 43th Week 2022: इस साल के 43वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट सामने आ गई है. इस लिस्ट में पहले से कई बदलाव देखेने को मिल रहे है. तो चलिए हम आपको बताते है इस हफ्ते के टॉप शो कौन से है.

अनुपमा (Anupama) स्टार प्लस के फैमस और हिट टीवी शो अनुपमा के दर्शकों को बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह शो अभी भी नंबर 1 चल रहा हैं. हालांकि इस हफ्ते टीआरपी लिस्ट में पहले नंबर पर दो-दो शोज को जगह मिली है.

गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) स्टार प्लस के दूसरा शो गुम है किसी के प्यार में शो ‘अनुपमा’ को कड़ी टक्कर देता हुआ नजर आ रहा है. इस बार इस शो ने भी टीआरपी लिस्ट में नंबर वन की कुर्सी हथिया ली है. बता दें कि दोनों ही शो की रेटिंग इस बार एक जैसी ही है.

ये हैं चाहतें (Yeh Hai Chahatein) स्टार प्लस का सीरियल ‘ये है चाहतें’ भी लोगों को काफी पसंद आ रहा हैं. बाकी सीरियल्स को पछाड़ते हुए इस शो ने टीआरपी लिस्ट में के दूसरे पायदान पर अपनी जगह बना ली है.

इमली (Imlie) मेघा चकवर्ती और करण वोहरा सीरियल इमली भी शो ‘ये हैं चाहतें’ के साथ ही इस टीआरपी लिस्ट में में दूसरे नंबर पर है. खबरें आ रही थी की ये शो जल्दी बंद हो सकता है.

ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehalata Hai) फेमस सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है ने भी बेहतरीन ट्विस्ट और टर्न्स के चलते इस टीआरपी लिस्ट में में दूसरे पायदान पर अपनी जगह बना ली है. सीरियल में आरोही और महिमा की पोल खुलने से दर्शक सीरियल को काफी पसंद कर रहे हैं.

बन्नी चाऊ होम डेलीवरी Banni Chow Home Delivery शो बन्नी चाऊ होम डेलीवरी अपनी मसालेदार ट्रैक की वजह से इस टीआरपी लिस्ट में में तीसरे नंबर पर है. बन्नी और युवान की लव स्टोरी फैंस को काफी पसंद आ रही है.

पांड्या स्टोर ( Pandya Store) स्टार प्लस के सीरियल ‘पंड्या स्टोर’ ने अपनी जबरदस्त स्टोरी लाइन से इस टीआरपी लिस्ट में सिधा चौथे नंबर पर छलांग मारी है. काफी समय बाद पंड्या स्टोर ने टॉप 5 लिस्ट में जगह बनाई है.

कुमकुम भाग्य ( Kumkum Bhagya) जी टीवी (Zee TV) का फेमस सीरियल कुमकुम भाग्य ने बड़ी मशकत के बाद इस टीआरपी लिस्ट में भी बाकी शो को पिछे छोड़ चौथे नंबर पर अपनी जगह बना ली है.

भाग्य लक्ष्मी ( Bhagya Laxmi) सीरियल भाग्य लक्ष्मी अपनी कमजोर कहानी की वजह से इस टीआरपी लिस्ट में पांचवे पायदान पर है. इस सीरियल की रैंकिंग में हमेशा ही उतार चढ़ाव देखने को मिलते रहते हैं.

कुंडली भाग्य ( Kundali Bhagya) रिपोर्ट्स का मानना था की शो कुंडली भाग्य जल्द ही बंद होने वाला है. लेकिन इस सीरियल ने भी टीआरपी लिस्ट में भाग्य लक्ष्मी के साथ पांचवे नंबर पर है.

chhayasharma :मेरा नाम छाया शर्मा है. मैं एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 साल से ज्यादा समय से काम कर रही हूं. मैं सेलिब्रिटी न्यूज, लाइफस्टाइल कंटेंट और फैशन ट्रेंड्स की विशेषज्ञ हूं. मुझे नई और अनोखी कहानियों की खोज करने का शौक है और मुझें अपने रीडर्स के लिए एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की नई-नई खबरें और गॉसिप लिखना बेहद पसंद है. मैं एक उत्सुक पाठक, फिल्म शौकीन और संगीत प्रेमी हूं. और हमेशा अगली बेहतरीन कहानी की तलाश में रहती हूं