TRP List 50th Week: अनुपमा फिर बना नंबर 1 शो वहीं बिग बॉस 16 ने चटाई बड़े-बड़े शोज को धूल
ऑरमैक्स मीडिया ने साल के 50वां सप्ताह की टीआरपी लिस्ट जारी कर दी है. इस बार भी 'अनुपमा' ने नंबर वन पर जगह बनाई है वहीं चलिए आपको बताते हैं किस-किस ने मारी बाजी.
इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट सामने आ चुकी हैं. इस बार कौन सा शो रह गया है पीछे और किसने मारी है बाजी हम आपको बताने वाले हैं. ऑरमैक्स मीडिया ने साल के 50वें सप्ताह की टीआरपी लिस्ट जारी कर दी है. इस बार लिस्ट में बिग बॉस ने भी अपनी जगह बना ली है. देखिए पूरी लिस्ट.
शो अनुपमा ने एक बार फिर बाजी मार ली है और ये शो फिर से टीआरपी में नंबर 1 पर पहुंच गया है. इस शो को लोगों का खूब प्यार मिलता है. शो में आने वाले नए-नए ड्रामे लोगों को खूब एंटरटेन करते हैं.
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' इस बार दूसरे नंबर पर रहा. माना जा रहा है कि यह जल्द ही अनुपमा को पछाड़ भी सकता है. ये शो कई सालों से लोगों को एंटरटेन कर रहा है. शो को देखने के लिए लोग दीवाने है.
वहीं इस बार तीसरे नंबर पर आ गया है सलमान खान का शो बिग बॉस सीजन 16. शो के अंदर आए दिन होने वाली लड़ाइया, नॉमिनेशन लोगों का ध्यान खींचती है. ये ही वजह है कि शो धमाल मचा रहा है.
चौंथे नंबर पर इस बार है ये रिश्ता क्या कहलाता है शो. प्रणाली राठौड़ और हर्षद चोपड़ा स्टारर इस शो को लोगों का खूब प्यार मिल रहा है. अक्षरा-अभिमन्यु के इस शो को बिग बॉस 16 जितनी यानी 68 रेटिंग मिली है.
अमिताभ बच्चन का 'कौन बनेगा करोड़पति 14' पांचवे नंबर पर है. ये शो भी लोगों को खूब भाता है.
'इंडियन आइडल 13' भी लगातार टॉप 10 में आगे बढ़ता जा रहा है. ये शो भी खूब धमाल मचा रहा है.
गुम है किसी के प्यार में' की रेटिंग में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. पहले ये शो टॉप 5 में था लेकिन अब नीचे आ चुका है.
कपिल शर्मा का धमाकेदार शो 'द कपिल शर्मा शो' भी पीछे हो गया है.
Tanvi Sood :मेरा नाम तन्वी सूद है और मैं इस इंडस्ट्री में पिछले 6 साल से काम कर रही हूं. एक एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट होने के नाते मैं खबरों की परख रखती हूं और मुझे अपने काम से प्यार है.
मुझे किताबें पढ़ना, कविताएं लिखना काफी पसंद है.