Dussehra 2022: छोटे पर्दे पर इन कलाकारों ने निभाया रावण का किरदार, किसी को मिला प्यार तो किसी को फटकार
Dussehra 2022: देशभर में आज यानी 5 अक्टूबर, बुधवार को दशहरा मनाया जा रहा है. इस त्योहार को बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. दशहरा यानी बुराई पर अच्छाई की जीत.
रावण का किरदार निभाना कोई आसान काम नहीं है. वहीं आज दशहरे के मौके पर चलिए आज एक नजर डालते हैं उन सितारों पर जिन्होंने निभाया है छोटे पर्दे पर रावण का किरदार.
1987 में आई रामानंद सागर की रामायण को लोगों का बहुत प्यार मिला था. ये ही वजह थी की लॉकडाउन के समय इसे फिर से दिखाया गया. जहां राम-सीता की जोड़ी को लोगों का खूब प्यार मिला वहीं दूसरी तरफ रावण के किरदार को भी. इस शो में अरविंद त्रिवेदी ने रावण की भूमिका निभाई थी.
2008 में रामानंद सागर के बेटे आनंद सागर ने भी रामायण बनाई थी. इस शो में गुरमीत चौधरी राम के किरदार में थे वही देबिना बनर्जी ने सीता का रोल निभाया था. इस बार राम-सीता ने तो लोगों का दिल जीता ही साथ ही रावण की भूमिका निभाने वाले एक्टर अखिलेंद्र मिश्रा भी छा गए थे. उन्हें लोगों का खूब प्यार मिला था.
संकट मोचन महाबली हनुमान में रावण की भूमिका आर्य बब्बर ने निभाई थी.
मनीष वाधवा ने & टीवी के शो कहत हनुमान जय श्री राम में रावण की भूमिका निभाई थी. उनकी एक्टिंग को कुछ लोगों ने पसंद किया था तो कुछ ने नहीं.
2011 में टेलीकास्ट हुए मशहूर शो 'देवों के देव: महादेव' को टीवी इतिहास के सफल पौराणिक सीरियल में से एक माना जाता है. शो में जहां महादेव का किरदार निभाकर मोहित रैना घर-घर में मशहूर हो गए थे वहीं तरुण खन्ना इसमें रावण के किरदार में नजर आए थे.
रावण शो में एक्टर नरेंद्र झा ने रावण का मेन लीड रोल प्ले किया था. बिहार के रहने वाले नरेंद्र को इस किरदार के बाद बिहार का रावण भी कहा जाने लगा था. उनकी जबरदस्त एक्टिंग ने सभी के होश उड़ा दिए थे.
कार्तिक जयराम की अगर बात की जाए तो वो भी रावण की भूमिका निभा चुके हैं. 2015 में टेलीकास्ट हुए टीवी शो सिया के राम में रावण का किरदार मॉडर्न अंदाज में पेश किया गया था. जो कुछ लोगों को सही नहीं लगा था. इनके अलावा भी ऐसे कई सितारे हैं जिन्होंने रावण का रोल छोटे पर्दे पर निभाया है.
Tanvi Sood :मेरा नाम तन्वी सूद है और मैं इस इंडस्ट्री में पिछले 6 साल से काम कर रही हूं. एक एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट होने के नाते मैं खबरों की परख रखती हूं और मुझे अपने काम से प्यार है.
मुझे किताबें पढ़ना, कविताएं लिखना काफी पसंद है.