TV TOP 5 NEWS: जेनिफर विंगेट की ऑफस्क्रीन मस्ती से लेकर काम्या पंजाबी की बैचलर पार्टी तक, देखिये पूरी लिस्ट

जेनिफर विंगेट (Jennifer Winget) जो इन दिनों ऋषिकेश में है, यहां उन्होंने रिवर राफ्टिंग की और उनका यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। काम्या पंजाबी और महेश भट्ट भी आज की खास ख़बरों की लिस्ट में शामिल हैं!

1. महेश भट्ट टीवी पर अपना एक नया शो 'दिल जैसे धड़के धड़कने दो' लेकर आ रहे हैं। इस शो की खास बात यह है कि दर्शकों को भारतीय मनोरंजन के इतिहास में पहली बार टीवी पर रैप करते हुए कलाकार नजर आएंगे। इस शो के साथ अपने करियर की शुरुआत करने वाले जेरेड अल्बर्ट सैवेल और हिरवा त्रिवेदी मुख्य भूमिका में हैं, और यह कहानी इन दोनों के भाग्य के खेल की रोचक कहानी के इर्द गिर्द घूमती है। टीवी के छः वर्षीय बाल कलाकार जेरेड अल्बर्ट सैवेल रैपिंग के अपने नए हुनर की वजह से हाल ही में दुनिया की नजरों में आए, जब उन्होंने भगवान राम की रामलीला पर रैप किया।

2. टेलीविजन अभिनेत्री काम्या पंजाबी 10 फरवरी को बॉयफ्रेंड शलभ दांग के साथ शादी करने वाले हैं। शादी की तारीख नजदीक आने वाली है और काम्या ऐसे में बैचलर पार्टी के मज़े ले रही है । यहाँ उनके करीबी दोस्त भी शामिल थे और खुद काम्या ने इंस्टाग्राम पर पार्टी से कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं हैं । रेड एंड ब्लैक ड्रेस के साथ काम्या ने फनी एंड कूल स्नीकर्स भी पहने थे जो काफी अट्रेक्टिव लग रहे हैं ।

4. बेहद स्टार जेनिफर विंगेट उर्फ माया सिंह टेलीविजन की सबसे प्रतिभाशाली और खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक हैं। उनके शो बेहद का पिछला सीज़न जहां प्यार के बारे में था, वहीं मौजूदा सीज़न नफरत और बदला लेने वाला है। वैसे रियल लाइफ में जेनिफर माया के किरदार से बिलकुल अलग है , ये काफी चुलबुली और खुशमिजाज लड़की है। बता दें कि जेनिफर इन दिनों ऋषिकेश में इस शो की शूटिंग कर रही हैं और यहाँ उन्होंने फ्री टाइम निकाल कर रिवर राफ्टिंग के मज़े लिए हैं और उनका यह वीडियो वायरल हो रहा है । इस वीडियो में जेनिफर काफी खुश नजर आ रही हैं।

५. साल 1987 में बनी रामानंद सागर की ऐतिहासित टीवी सीरीज रामायण में राम का किरदार अभिनेता अरुण गोविल ने निभाया था। छोटे पर्दे पर उनके अलावा कई कलाकरों ने राम का रोल निभाया लेकिन उनकी छवि जिस तरह दर्शकों के मन में बसी थी कि लोग उनकी छवि को भगवान राम की छवि मान कर पूजा करते नजर आ जाते। अपने करियर को लेकर अभिनेता एक मशहूर अखबार को दिए इंटरव्यू में बीते 14 सालों में कोई काम न करने को लेकर बयान दिया है। उन्होंने बताया कि शो के बाद उनके करियर एक ठहराव पर आ गया क्योंकि निर्माता उन्हें कमर्शियल फिल्मों के लिए सही नहीं मानते। 62 साल के अभिनेता ने एक  इंटरव्यू में खुलासा किया कि पिछले 14 सालों से उन्होंने कुछ खास परफॉर्मेंस करने के अलावा कुछ नहीं किया है। अरुण ने बताया, "एक तरफ, रामायण शो ने मुझे बहुत प्यार और प्रशंसा अर्जित करने में मदद की, लेकिन दूसरी तरफ मेरा करियर एक ठहराव पर आ गया। मैंने अपने करियर पर पूर्ण विराम लगाने से पहले कुछ और सालों तक काम किया। पिछले 14 सालों से मैंने कुछ नहीं किया है, शायद कुछ खास परफॉर्मेंस देने के अलावा कुछ नहीं। मैंने पूरी तरह से एक्टिंग करनी नहीं छोड़ी है लेकिन मैं तभी कोई जो मेरे लिए बेहतर होगा।" यह (रामायण) मेरे करियर का सबसे बड़ा शून्य बिंदु बन गया और मुझे अहसास हुआ कि मैं कभी भी उस तरह से शोबिज में काम नहीं कर सकता, जैसा मैं करना चाहता था। मैंने कुछ टीवी शो किए लेकिन जब भी मैंने कुछ किया, लोगों ने मुझे यह कहते हुए अस्वीकार कर दिया, 'अरे! रामजी क्या करे हैं।''

Shikha Sharma :शिखा, इसका मतलब होता है पहाड़ की चोटी लेकिन, अपने काम में मैं चोटी से लेकर एड़ी तक ज़ोर लगा देती हूं! बॉलीवुड फ़िल्में और गानें मेरी रगों में हैं! किशोर कुमार से लेकर बादशाह तक, म्युज़िक मेरी ज़िन्दगी है!