Home » photo gallery » Bhoot: विक्की कौशल की फिल्म भूत सत्य घटना पर आधरित है, ये बातें आपको झकझोर देगी
Bhoot: विक्की कौशल की फिल्म भूत सत्य घटना पर आधरित है, ये बातें आपको झकझोर देगी
एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की आगामी फिल्म ‘भूत: द हॉन्टेड शिप’ (Bhoot Part One: The Haunted Ship) का ट्रेलर आज रिलीज़ हुआ है। इस फिल्म में विक्की के साथ भूमि पेडनेकर भी अहम् किरदार में नज़र आ रही है।
एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की आगामी फिल्म ‘भूत: द हॉन्टेड शिप’ (Bhoot Part One: The Haunted Ship) का ट्रेलर आज रिलीज़ हुआ है। इस फिल्म में विक्की के साथ भूमि पेडनेकर भी अहम् किरदार में नज़र आ रही है। 2 मिनट और 53 सेकंड का ट्रेलर आपको इतना डरा देगा कि आप अपनी जगह से पूरा वीडियो देखे बिना उठ ही नहीं सकते। लेकिन हाँ, अकेले मत देखना। भूत ट्रेलर में दिखाया हैं कि एक आदमी जहाज़ में इंस्पेक्शन करता है और उसे एहसास होता हैं कि उस जहाज में उसके साथ एक लड़की है जो कभी फ्लोर पर तो कभी दिवार ओर चल रही हैं। बता दें, यह फिल्म सत्य घटना पर आधारित है। भूत 21 फरवरी, 2020 को रिलीज़ होनेवाली है।
2 / 7
विक्की कौशल का 'भूत पार्ट वन: द हॉन्टेड शिप' नाम से ही पता चलता हैं कि आगे और भी भूत के हॉरर पार्ट्स बनने वाले है।
3 / 7
शूटिंग के दौरान गुजरात में विक्की कौशल पर एक दरवाजा गिरने के वजह से फ्रैक्चर हुआ था और 13 ताके लगाने पड़े थे।
4 / 7
यह फिल्म दिसंबर 2018 में बननी शुरू हुई थी और इस फिल्म की शूटिंग सितम्बर 2019 को ख़तम हुई।
5 / 7
भूत फिल्म पहले 15 नवंबर 2019 को रिलीज़ होने वाली थीं। फिर उसकी डेट बदलकर 21 फरवरी, 2020 कर दी गई।
6 / 7
बता दें, विक्की कौशल की हॉरर फिल्मों से बहुत डर लगता है। इस बारे में बात करते हुए विक्की ने कहा था कि मैं बहुत डरता हूँ। मेरे ख्याल से भूत मेरी पहेली हॉरर फिल्म होगी जो मैं देखूंगा, क्योंकि मैंने खुद ही एक्टिंग की है और मुझे पता है, कहा क्या होनेवाला है।
7 / 7
बता दें, भूत एक सत्य घटना पर आधारित है। जो जहाज़ समंदर किनारे दिखाया गया है, वैसा ही कुछ साल पहले मुंबई जुहू बीच किनारे आकर फस गया था, और एक कपल ने ऐसे ही कुछ उस जहाज़ के बारे में बातें कहीं थी।