World Cancer Day 2020: साल 1933 से मनाया जा रहा है विश्व कैंसर दिवस, ऐसे लक्षण दिखने पर तुरंत जांच कराए
महिलाओं को सबसे ज्यादा स्तन कैंसर मार रहा है वहीं पुरुषों को फेफड़ों के कैंसर का खतरा सबसे ज्यादा रहता है। अगर हमें कैंसर की इस खतरनाक बीमारी से दुरी बनाए रखना है तो हमें दारू, धूम्रपान और तंबाकू आदि चीजो से दूर ही रहना चाहिए।
World Cancer Day 2020: विश्व कैंसर दिवस साल 1933 से मनाया जा रहा है। 4 फरवरी 2000 को कैंसर के खिलाफ विश्व कैंसर सम्मेलन हुआ जहां यह तय हुआ कि हर साल चार फरवरी को कैंसर के खिलाफ जागरुकता फैलाने के लिए इस विश्व कैंसर दिवस को मनाया जाएगा। यह सम्मेलन पेरिस में हुआ था। कैंसर एक ऐसी बीमारी है जिससे पूरी दुनिया परेशान है।
धूम्रपान और तंबाकू से बैर
अगर आपको कैंसर से बचना है तो फौरन धूम्रपान एवं तंबाकू का सेवन करना छोड़ दें। धूम्रपान और तंबाकू उत्पादों के सेवन से आपको फेफड़े, मुंह, गले, किडनी, मूत्राशय और पैनक्रियाज का कैंसर हो सकता है। जो जानलेवा होता है।
स्तन कैंसर में कैंसर की बीमारी की कोशिकाएं स्तन के टिश्यूज में बनती हैं। स्तन कैंसर के लक्षण पता चलने पर फौरन डॉक्टर को दिखाना चाहिए। स्तन कैंसर के शुरुआती लक्षणों में स्तन के आकार में बदलाव आने के साथ ही गांठ का दिखना भी शुरू हो जाता है। आज कल कैंसर लास्ट स्टेज पर ही ज्यादा संकेत देता है जिसकी वजह से इलाज के लिए बहुत कम समय मिलता है। इसीलिए, अगर हमें लक्षण नहीं भी दिख रहे हो, तो भी हमें रेगुलर चेकअप करवा लेना चाहिए।
महिलाओं को सबसे ज्यादा स्तन कैंसर मार रहा है वहीं पुरुषों को फेफड़ों के कैंसर का खतरा सबसे ज्यादा रहता है। अगर हमें कैंसर की इस खतरनाक बीमारी से दुरी बनाए रखना है तो हमें दारू, धूम्रपान और तंबाकू आदि चीजो से दूर ही रहना चाहिए।