Year Ender 2022: कंतारा पर गाना चोरी के आरोप से लेकर किच्चा सुदीप के ट्वीट तक, देखे इस साल साउथ के बड़े विवाद

South Controversy Year Ender 2022: इस साल साउथ में कुछ विवाद भी देखने को मिले जिन्होंने खबरों की दुनिया में खूब चर्चा बटोरी. तो चलिए आज हम बात करते है उन साउथ के उन विवादों की जिन्होंने साल 2022 में साउथ खूब चर्चा बटोरी

South Controversy

साल 2022 कुछ ही दिनों में हमे अलविदा कहने वाला है. ये साल साउथ इंडस्ट्री के लिए काफी अच्छा साबीत हुआ. इस साल साउथ की ज्यादातर फिल्में और कई गाने सुपरहिट रहे. लेकिन इस साल साउथ में कुछ विवाद भी देखने को मिले जिन्होंने खबरों की दुनिया में खूब चर्चा बटोरी. तो चलिए आज हम बात करते है उन साउथ के उन विवादों की जिन्होंने साल 2022 (Year Ender 2022) में साउथ खूब चर्चा बटोरी

सबसे पहले बात करते हैं साउथ के फेमस शादीशुदा कपल नयनतारा और विग्नेश शिवन की. जो इसी साल 9 जून 2022 को शादी के बंधन में बंधे हैं. शादी चार महीने बाद ही इस कपल ने अपने माता पिते बनने की खबर फैंस को दी थी. स खबर के सामने ते ही सोशल मिडिया पर जमकर हंगामा हो गया था. नयनतारा और विग्नेश शिवन सरोगेसी के नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में फंस गए.

तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री एमए सुब्रमण्यम ने उन पर कार्यवाही करने का आदेश दे दिया था. ताकि इस बात का पता चले कि कपल ने सही से सरोगेसी के नियमों का पालन किया है या नहीं. इस पर हलफनामा देते हुए कपल ने खुलासा किया था की उनकी शादी 6 साल पहले रेजिस्टर हो गई थी. और कपल जांच में भी दोशी नहीं निकला .

साउथ के फेमस एक्टर और डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी की सुपरहिट फिल्म 'कांतारा' (Kantara) ने इस साल (Year Ender 2022) अपने रिलीज के बाद से खूब सुर्खियों बटोरी है. फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. महज 16 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म ग्लोबली ब्लॉकबस्टर साबित हुई फिल्म 393 करोड़ रुपये की कमाई की.

लेकिन इस फिल्म के गाने ‘वराह रूपम’ को लेकर काफी विवाद हुआ. फिल्म निर्माताओं पर गाना चुराने का आरोप भी लगाया गया. एक बैड ने फिल्म 'कांतारा' के निर्माताओं पर आरोप लगाया की ‘वराह रूपम’ गाना उनके गाने ‘नवरसम’ की कॉपी है. क्योंकि ‘वराह रूपम’ के गाने का संगीत ‘नवरसम’ के जैसा है. इसी वजह से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर निर्माताओं थ्रिलर को वराह रूपम के नए वर्जन के साथ जारी किया है.

इस साल (Year Ender 2022) रिलीज हुई साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा की फिल्म 'लाइगर' अपने रिलीज से पहले काफी सुर्खियों में थी. लेकिन फिल्म को लेकर हो रहे बायकॉट ट्रेंड की वजह से ये अपना कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई और बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई .

फिल्म रिलीज के बाद राजनेता बक्का जुडसन ने फिल्म को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी की 'लाइगर' में कई राजनेताओं की काली कमाई का इस्मेताल कर उसे सफेद किया गया है. जिसके बाद ईडी ने जांच शुरू कर दी थी. स मामले में विजय देवरकोंडा के साथ निर्देशक पुरी जगन्नाध, और निर्माता चार्ममे कौर से घंटों पूछताछ की गई थी.

साउथ के फेमस कपल रहे धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत ने अपने तलाक की खबर दे कर हर किसी को हैरान कर दिया था. कपल ने लगभग 18 साल बाद अपनी शादी खत्म करने का फैसला किया था. इस खबर के सामने आते ही सोशल मीडिया पर खूब हंगामा मच गया था.

कपल ने एक पोस्ट के जरिए इस बात की घोषणा की थी, जिसमें लिखा था दोस्त, कपल, माता पिता और एक् दूसरे के शुभचिंतक के रूप में एक दूसरे के साथ 18 साल बिताए. ये सफर अच्छा था. लेकिन अब हम एक ऐसा जगह पर खड़े हैं जहां हमारे रास्ते अलग हो रहे हैं. ऐश्वर्या और मैंने एक् दूसर से अलग होने का फैसला लिया है.

इस साल (Year Ender 2022) साउथ की कई फिल्में सुपरहिट रही. लेकिन 'केजीएफ: चैप्टर 2' (KGF 2) की सफलता के बाद राष्ट्रभाषा पर जबरदस्त विवाद शुरू हो गया था. इसकी वजह साउथ के स्टार किच्चा सुदीप थे उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान बयान देते हुए कहा था कि हिंदी अब राष्ट्रभाषा नहीं रही. जिसके बाद अजय देवगन ने अपनी प्रतिक्रिया इस पर दी थी.

अजय देवगन ने ट्वीट करते किच्चा सुदीप को जवाह में कहा था कि अगर हिंदी राष्ट्रभाषा नहीं रही, तो उनकी फिल्मों को हिंदी में क्यों डब किया जाता है? इसके बाद सोशल मीडिया पर साउथ vs बॉलीवुड ट्रेड होने लगा था. क्योंकि अजय देवगन के इस ट्वीट के बाद किच्चा सुदीप ने धड़ाधड़ तीन ट्वीट कर डाले थे उन्होने कहा था कि मैंने जिस वजह से ये बात कही है वो बिल्कुल अलग थी, मुझे लगता है अब वो वजह आप तक पहुंच गई है.’

chhayasharma :मेरा नाम छाया शर्मा है. मैं एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 साल से ज्यादा समय से काम कर रही हूं. मैं सेलिब्रिटी न्यूज, लाइफस्टाइल कंटेंट और फैशन ट्रेंड्स की विशेषज्ञ हूं. मुझे नई और अनोखी कहानियों की खोज करने का शौक है और मुझें अपने रीडर्स के लिए एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की नई-नई खबरें और गॉसिप लिखना बेहद पसंद है. मैं एक उत्सुक पाठक, फिल्म शौकीन और संगीत प्रेमी हूं. और हमेशा अगली बेहतरीन कहानी की तलाश में रहती हूं