आमिर खान और आलिया भट्ट ने की लातूर में खुदाई, तस्वीरें वायरल

पानी बचाव आंदोलन में आमिर खान के साथ उतरीं आलिया भट्ट

पानी बचाव आंदोलन में आमिर खान के साथ उतरीं आलिया भट्ट

आमिर खान का पानी फाउंडेशन काफी समय से चर्चा में है। दरअसल, ये फाउंडेशन महाराष्ट्र के लोगों को पानी की समस्‍या से बचाने की कोशिश में जुटी है। वह अपने इस फाउंडेशन के जरिए महाराष्ट्र के उन इलाकों में काम कर रहे हैं जिनमें सूखे की वजह से लोगों की जिंदगी प्रभावित हो रही हैं। आमिर के इस नेक काम में आलिया भट्ट ने भी हाथ बटाया और वह उनके साथ श्रमदान के लिए पहुंची। आमिर के इस नेक काम में आलिया भट्ट ने भी हाथ बटाया और वह उनके साथ श्रमदान के लिए पहुंची।

आमिर खान ने पानी फाउंडेशन के लिए सभी को श्रमदान करने के लिए प्रोत्साहित किया था। पानी फाउंडेशन की शुरुआत 2016 में हुई थी। आमिर खान ने घोषणा की है कि भारत के किसी भी हिस्से से लोग जो तैयार हैं, वे एक विशेष विंडो में नींव के लिए काम करने में स्वयंसेवा और पहले से तय योगदान दे सकते हैं। पानी फाउंडेशन को सफल बनाने के पीछे रीना दत्ता, किरण राव, सत्यजीत भटकल, स्वाती चक्रवर्ती और स्वयं आमिर खान का हाथ है। वॉटर कप का यह प्रयास 2016 में 3 तालुकों के साथ शुरू हुआ था और इस साल लगभग एक चौथाई महाराष्ट्र इसमें भाग ले रहा है।

इससे पहले एक वीडियो में आमिर खान ने सभी से अपील करते हुए कहा था, “आपने पिछली बार कब धरती की सोंधी खुशबू की महक ली थी? पिछली बार कब बालों को छूती हुई ताजी हवा को महसूस किया था? पिछली बार आपने कब गांव मे रहने वाले शख्स को अपना दोस्त बनाया था? पानी फाउंडेशन की तरफ से मैं आपको महाराष्ट्र के पानी बचाने के प्रयास में एक स्वयंसेवक बनने के लिए आमंत्रित करता हूं। आइए, जलमित्र बनिए, गांवों में काम कीजिए, श्रमदान कीजिए, गांव की मदद कीजिए और मैं आपको आश्वासन देता हूं कि दिन के अंत तक आपको यह आभास होगा कि आपने गांव की मदद नहीं की, बल्कि गांव ने आपकी मदद की है।

मनीषा वतारे :Journalist. Perennially hungry for entertainment. Carefully listens to everything that start with "so, last night...". Currently making web more entertaining place.