बॉलीवुड की लिजेंड्री सिंगर आशा भोंसले ने हाल में ही दिल्ली में स्थित मैडम तुसाद म्यूजियम में अपने मोम के पुतले का अनावरण किया| उनके मोम के पुतले को हल्के क्रीम कलर की साड़ी पहनाया गया है| एक हाथ में माइक लिए आशा ताई ने दुसरे हाथ से अपना चिर-परिचित अंदाज़ दिखाया है| आशा भोसले के लिए अपनी मोम की मूर्ति देखना भावुक पल हो गया था|
My Madame Tussaud’s wax figure from up close pic.twitter.com/jqrLhnL4Qr
— ashabhosle (@ashabhosle) October 3, 2017
इस खास मौके पर बात करते हुए आशा ताई ने कहा, ” “मैंने कई पुरस्कार जीते हैं..सरकार से मुझे काफी सम्मान भी मिला है और इसके साथ ही मेरे नाम पर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी दर्ज है। मैंने सब कुछ पा लिया है। लेकिन जिस तरह से मैं हूं, वे (मैडम तुसाद के कलाकार) जिन्होंने मुझे मोम की प्रतिमा में प्रस्तुत किया है, उसे देखकर मुझे बहुत खुशी और गर्व हो रहा है।”
Unveiling my wax figure at Madame Tussaud’s pic.twitter.com/4J38NE5Ejm
— ashabhosle (@ashabhosle) October 3, 2017
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा, “मुझे उन पर गर्व महसूस हो रहा है जिन्होंने इसे बनाया है। मुझे खुशी है कि मैं उनमें से (संग्राहलय के लिए) एक हूं जिन्हें भारत से चुना गया है। यह भारत की जीत है ना कि मेरी।” अनावरण के दौरान, आशा अपने मोम के पुतले के बगल में खड़ी थीं। हाथ में माइक लिए गाना गाने वाले की पोज वाले इस पुतले को करीब 150 चित्रों को देखने के बाद बनाया गया है। आशा ने पुतले जैसा ही पोज दिया जो शीशे में बने प्रतिबिब की तरह लग रहा था। उन्होंने कहा, “अधिकारियों ने मुझसे पूछा था कि प्रतिमा को कहां लगाए। मैंने उन्हें बताया कि मैं इसे एल्विस प्रेस्ले और माइकल जैक्सन के बीच में चाहती हूं।”
— ashabhosle (@ashabhosle) October 3, 2017
अपने मोम के पुतले के बगल में खड़ी थीं आशा भोसले ने बताया कि हाथ में माइक लिए गाना गाते हुए इस पुतले को करीब 150 फोटोज को देखने के बाद चुना गया है| इस अवसर पर आशा भोसले ने अपने मोम के पुतले जितना ही पोज दिया| उन्होंने बताया, मुझसे पूछा गया था कि प्रतिमा को कहां लगाए? मैंने उन्हें बताया कि मैं इसे एल्विस प्रेस्ले और माइकल जैक्सन के बीच में चाहती हूं|
गौरतलब है कि दिल्ली में मैडम तुसाद म्यूजियम को यूरोप के मर्लिन एंटरटेनमेंट द्वारा शुरू किया गया है| जहाँ एक ही जगह पर बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड, खेल, इतिहास और राजनीतिक हस्तियों के मोम के पुतले लगाए जाएंगे|