बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी फिल्म ‘बादशाहो’ में नजर आये थे। जबकि यह मल्टीस्टारर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पायी। हालाँकि अब इमरान हाशमी को लेकर ताजा खबर आ गई है। फिल्मों में अपने टैलेंट से अधिक सीरियल किसिंग वाले रोल के लिए फेमस बॉलीवुड स्टार इमरान हाशमी इन दिनों अपनी आने वाली नई वेब सीरीज को लेकर काफी चर्चा में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इमरान हाशमी अब जल्द ही बच्चों की पढ़ाई से खिलवाड़ करनेवालों पर बन रही फिल्म एक नई वेब सीरीज में नजर आयेंगे। बता दे कि, इमरान भारतीय एजुकेशन सिस्टम की खबर लेने के लिए कमर कस रहे हैं। उनकी अगली फिल्म एजुकेशन के विषय पर होगी और इसका नाम है ‘चीट इंडिया। सूत्रों के मुताबिक, चीट इंडिया, कोई ठगी वाली फिल्म नहीं बल्कि भारत की शैक्षणिक व्यवस्था की कमियों को उजागर करती कहानी है। इसमें दिखाया जाएगा कि कैसे शिक्षा एक समानांतर भ्रष्ट और लालची व्यवस्था बन गई है।
इस बारे में बताते हुए इमरान हाश्मी कहते हैं, फिल्म ‘चीट इंडिया’ की कहानी और नाम एकदम पावरफुल है। यह बहुत ही प्रभावशाली कहानी है जिसे मैंने अभी हाल ही में पढ़ा है। मैं बहुत ही उत्साहित हूँ कि मेरे फ़िल्मी जीवन में मैं इस प्रकार की कहानी करने जा रहा हूँ। मैं निर्देशक सौमिक सेन के साथ काम करने को लेकर भी बहुत उत्साहित हूँ। साथ ही फिल्म के निर्माता भी मेरे पसंद के है।
इस फिल्म को विद्या बालन की ‘तुम्हारी सुलु’ बनाने वाले टी-सीरीज और एलिप्सिस एंटरटेनमेंट मिलकर बना रहे हैं। ये फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है और फिल्म को सौमिक सेन डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म भारतीय शिक्षा व्यवस्था और उसके नाम पर हो रहे गलत कारोबार के संबंधों को पेश करेगी। फिल्म के निर्माण में जाने माने फैशन फोटोग्राफर अतुल कसबेकर भी जुड़े हैं। फिल्म ‘चीट इंडिया’ फरवरी 2019 में रिलीज़ होगी होगी। अभी इमरान के अलावा स्टारकास्ट तय नहीं की गई है।