इनके साथ अपना वैलेनटाइन डे मनाएंगी एकता कपूर

एकता कपूर ने बताया कौन है उनका वैलेनटाइन

एकता कपूर ने बताया कौन है उनका वैलेनटाइन

हाल में ही एकता कपूर ने बताया है कि उनका वैलेंनटाइन कौन है| अगर आप सोच रहे हैं कि एकता की लाइफ में कोई मिस्त्र परफेक्ट आ गया है तो आप गलत सोच रहे हैं| दरसल एकता कपूर ने बताया है कि इस साल उनका वैलेंनटाइन कोई और नहीं बल्कि उनके भतीजे लक्ष्य हैं| लक्ष्य तुषार कपूर के बेटे हैं जिसका पूरा ख्याल एकता कपूर हैं|

आपको बता दें कि एकता कपूर अक्सर अपने इन्स्टाग्राम पर अपने भतीजे लक्ष्य की फ़ोटोज़ शेयर करती रहती हैं| कभी वो उनके लिए शोपिंग करती हैं तो कभी उनको बाहर घुमाने ले जाती हैं|

आपको बता दें एकता का जन्म मुंबई में हुआ था। उनके पिता जीतेंद्र है जो कि अपने समय के मशहूर अभिनेता रहे हैं। उनकी मां का नाम शोभा कपूर है। उनके एक छोटे भाई भी हैं जिनका नाम तुषार कपूर है और वे भी बाॅलीवुड फिल्मों के अभिनेता हैं| हाल में ही उन्हें गोलमाल रिटर्न्स में देखा गया था|

एकता कपूर को टीवी की रानी कहा जाता है| उन्होंने कई सोप ओपेरा, टेलीविजन सीरीज और फिल्मों को प्रोड्यूस किया है। उनके सोप ओपेरा में हम पांच, क्योंकि सांस भी कभी बहू थी, कहानी घर घर की, कसौटी जिंदगी की, काव्यंजलि, कभी सौतन कभी सहेली, कहीं तो होगा, किस देश में है मेरा दिल, कसम से, कुसुम, कुटुंब, बंदिनी, कितनी मोहब्बत है, तेरे लिए, प्यार की ये एक कहानी, परिचय-नई जिंदगी के सपनों का, गुमराह, एंड आॅफ इनोसेंस, क्या हुआ तेरा वादा, पवित्र रिश्ता, बड़े अच्छे लगते हैं जैसे शोज़ शामिल हैं| इतना ही नहीं बलि उन्होंने जोधा अकबर, पवित्र बंधन, मेरी आशिकी तुमसे ही, इतना करो ना मुझे प्यार, कलश-एक विश्वास, कुमकुम भाग्य और ये हैं मोहब्बतें जैसे सीरियल्स को भी प्रोड्यूस किया है|

2010 से 2014 के बीच एकता कपूर ने  लव सेक्स और धोखा, वन्स अपाॅन ए टाइम इन मुंबई, शोर इन द सिटी, रागिनी एमएमएस, क्या सुपर कूल हैं हम, द डर्टी पिक्चर, एक थी डायन, शूटआउट एट वडाला, लुटेरा, वन्स अपाॅन ए टाइम इन मुंबई दोबारा, कुकु माथुर की झंड हो गई, रागिनी एमएमएस2, शादी के साइड एफेक्टस, मिलन टाकीज, मैं तेरा हीरो जैसी फिल्मों में एक प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया|

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।