अवेंजर्स को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल, क्या कॉपी है फिल्म का पोस्टर ?

अवेंजर्स फैंस के लिए बुरी खबर, क्या कॉपी है फिल्म का पोस्टर ?

अवेंजर्स के फैन्स के लिए आई बुरी खबर

बॉक्स ऑफिस के रिकॉर्ड ब्रेक कर रही फिल्म अवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल शुरू है। जबकि दर्शक इस फिल्म को काफी पसंद कर रहे है। हालांकि, अवेंजर्स फैंस के लिए एक बुरी खबर हो सकती है। जी हां, आपको बता देते हैं कि अब सुनने में आ रहा है कि एवेंजर्स का पोस्टर पॉपुलर जापानी एनिमेटेड टीवी सीरीज ड्रैगन बॉल सुपर से कॉपी है। फेसबुक पर Badtrip नाम के अकाउंट से एक तस्वीर शेयर कर दावा किया गया है कि मार्वल स्टूडियो ने पॉपुलर एनिमेटेड सीरीज ड्रैगन बॉल सुपर का पोस्टर अपनी फिल्म के लिए कॉपी किया है।

एक फेसबुक यूसर ने कहा ड्रैगन बॉल से कॉपी किया है पोस्टर

कहा जा रहा है कि सोशल मीडिया पर कई आर्टिस्ट ऐसे हैं जो मूवी के पोस्टर से इंस्पायर होकर आर्ट बनाते हैं। फिर उसे सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं। इसे फैनमेड पोस्टर बताया जा रहा है। यूजर्स ने इसे फैनआर्ट बताते हुए कहा है कि लोग असल में ऐसे पोस्टर पर यकीन करने लगते हैं। एवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे पुराने रिकॉर्ड्स ध्वस्त कर रही है।

ड्रैगन बॉल है पोपुलर एनिमेटेड सीरीज़ो

फैंस का कहना है कि ड्रैगन बॉल सुपर का आर्ट इन्फिनिटी के पोस्टर से इंस्पायर है। एक यूजर ने दावा किया कि ड्रैगन बॉल सुपर का ये पोस्टर 23 मार्च को सामने आया था। जबकि मार्वल ने 17 मार्च को ही इन्फिनिटी का पोस्टर रिलीज कर दिया था।

बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई

सूत्रों के मुताबिक, 27 अप्रैल को रिलीज हुई इस फिल्म ने भारत में 80 करोड़ (ग्रॉस) रुपये की कमाई कर ली है। पद्मावत का रिकॉर्ड तोड़ सबसे बड़ी ओपनर बन एवेंजर्स ने एक बार फिर बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर अपना हल्ला बोल दिया है। जबकि फिल्म बॉक्स ऑफिस के रिकॉर्ड तोड़ने में लगी हुई है।

मनीषा वतारे :Journalist. Perennially hungry for entertainment. Carefully listens to everything that start with "so, last night...". Currently making web more entertaining place.