कलंक के सेट से लीक हुई माधुरी की तस्वीरें, देखते ही रह जायेंगे उनका LOOK

कलंक के सेट से सामने आया माधुरी का लुक

कलंक के सेट से सामने आया माधुरी का लुक

अभी हाल में ही हमने आपको ख़बर दी थी कि कलंक में माधुरी दीक्षित एक तवायफ का किरदार करने वाली है| अब हाल में ही कलंक के सेट से माधुरी दीक्षित की तस्वीरें सामने आयीं हैं जिसमें उनका लुक देखने ही लायक है| हालाँकि उनका किरदार देवदास जैसा नहीं बल्कि अलग ही होगा| यहाँ देखिये सेट से लिक माधुरी दीक्षित का लुक-

फिल्म में माधुरी दीक्षित और संजय दत्त के अलावा इस फिल्म में एक और एक्स लवर्स होंगे ये कोई और नहीं बल्कि आलिया भट्ट और वरुण धवन की जोड़ी है|

आपको बता दें करण जौहर की फिल्म ‘कलंक’ में संजय दत्त और माधुरी दीक्षित की जोड़ी के अलावा वरुण धवन और आलिया भट्टी की जोड़ी भी नज़र आने वाली है| इसके अलावा फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य रॉय कपूर भी मुख्य भूमिका में होंगे। इसका मतलब यह है कि करण जौहर की ये फिल्म मल्टी-स्टारर होने वाली है जिसमें तीन जोड़ियों की कहानी होगी।

ऐसी है फिल्म
फिल्म ‘कलंक’ की कहानी 1940 के बैकग्राउंड पर लिखी गई है। यह फिल्म देश के विभाजन के समय से है| इस फिल्म को करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस और साजिद नाडियाडवाला की कंपनी नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट मिल कर प्रोड्यूस कर रहे हैं| इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक वर्मन करेंगे। उन्होंने आलिया भट्ट की फिल्म ‘2 स्टेट्स’ से फिल्म में अपना डायरेक्शन डेब्यू किया था।

इस फिल्म को लेकर करण जौहर बहुत ही एक्साइटेड हैं उन्होंने कहा, ‘इस एपिक ड्रामा को लेकर मैं बहुत उत्साहित हूं। वहीं, इसकी शानदार स्टार कास्ट भी फिल्म को और भी मजेदार बनाती है। फॉक्स स्टार स्टूडियोज और साजिद नाडियाडवाला के साथ से यह फिल्म और भी स्पेशल हो गई है।’

गौरतलब है कि यह फिल्म एक साल बाद यानी 19 अप्रैल 2019 को रिलीज होगी।

मालूम हो कि फिल्म ‘कलंक’ की कहानी पर पिछले चार साल से काम हो रहा है। माधुरी की जगह पर इस फिल्म में श्रीदेवी को कास्ट किया गया था। तब इस फिल्म का नाम ‘शिद्दत’ रखा गया था। मगर उनके निधन के बाद फिल्म में माधुरी दीक्षित को साइन किया गया और साथ ही साथ फिल्म का नाम भी बदलने का फैसला लिया गया।

 

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।