दीपिका पादुकोण को रानी पद्मावती के लुक में देखने के बाद अब बारी है राजा रतन सेन के रूप में शाहिद कपूर का दमदार लुक देखने की। हाथो में तलवार लिए दूसरी तरफ देखते शहिद कपूर राजा रतन सेन के किरदार में खूब जंच रहे हैं। दीपिका पादुकोण की तरह ही शाहीद कपूर का ये लुक आज सुबह सुबह आया हैं।
शाहिद कपूर ने अपने लुक को ट्विटर पर शेयर किया और लिखा,
#MaharawalRatanSingh #Padmavati @FilmPadmavati pic.twitter.com/1FZv58z8IP
— Shahid Kapoor (@shahidkapoor) September 25, 2017
यहां देखिये राजा रतन के रूप में शाहिद कपूर की ये फोटो-
महारावल रतन सिंह. साहस, सामर्थ्य और सम्मान का प्रतीक. #Padmavati @FilmPadmavati #MahaRawalRatanSingh pic.twitter.com/Gn3XUHuN11
— Shahid Kapoor (@shahidkapoor) September 25, 2017
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने भी शाहिद का लुक शेयर किया-
#MaharawalRatanSingh #Padmavati @FilmPadmavati pic.twitter.com/nfsXLl2OMY
— Deepika Padukone (@deepikapadukone) September 25, 2017
महारावल रतन सिंह. साहस, सामर्थ्य और सम्मान का प्रतीक. #Padmavati #MaharawalRatanSingh @FilmPadmavati pic.twitter.com/yFk2y4hLs1
— Deepika Padukone (@deepikapadukone) September 25, 2017
Presenting….@ShahidKapoor….as #MaharawalRatanSingh ⚔ pic.twitter.com/L0z83gPpem
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) September 25, 2017
. @ShahidKapoor as #MaharawalRatanSingh ⚔ pic.twitter.com/FyztjPlw8q
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) September 25, 2017
शाहिद कपूर का ये लुक आपको कैसा लगा नीचे कमेंट्स में जरूर बताइये।
खैर, अब शाहिद कपूर के बाद दर्शकों में रणवीर सिंह के लुक को लेकर उत्सुकता बनी हुई है।
क्या है फ़िल्म की कहानी-
पद्मिनी या पद्मावती सिंघल साम्राज्य (श्रीलंका) की एक असाधारण सुंदर राजकुमारी थी, जिसे चित्तौड़ के राजपूत शासक रतन सेन ने शादी कर ली और उन्हें चित्तौड़ लाया गया था। जब रतन सेन युद्ध में मारे गए थे, पद्मावती और उनके साथियों ने जौहर (आत्म-बलिदान) देकर अपने सम्मान की रक्षा की थी, इससे पहले कि अलाउद्दीन खिलजी को चित्तौड़ पर कब्जा कर ले।
संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित यह फ़िल्म 1 दिसंबर को रिलीज़ होगी। इससे पहले फिल्म की रिलीज़ डेट 17 नवम्बर थी|