रेस 3 से सलमान खान का धमाकेदार फर्स्ट लुक, जानिए किरदार का नाम

रेस 3 में जबरदस्त है सलमान खान का लुक, जानिए क्या होगा फिल्म में किरदार का नाम

  |     |     |     |   Published 
रेस 3 से सलमान खान का धमाकेदार फर्स्ट लुक, जानिए किरदार का नाम
रेस 3 में जबरदस्त है सलमान खान का लुक, जानिए क्या होगा फिल्म में किरदार का नाम

सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘रेस 3’ का पिछले दिनों एक टीजर रिलीज किया गया था। वहीं अब फिल्म में सलमान खान का फर्स्ट लुक भी जारी कर दिया गया है। सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर अपने लुक को रिलीज किया है। सलमान खान ने काला चश्मा पहना हुआ है, कंधे पर कोट है और हाथ में पिस्तौल यानी इरादे धमाकेदार एक्शन के हैं। सलमान ने इस पोस्टर के साथ लिखा हैः इस हफ्ते मिलता हूं रेस 3 की फैमिली से…मेरा नाम है सिकंदर….स्वार्थी नहीं स्वार्थ से परे हूं। ‘रेस 3’ में सलमान खान का नाम सिकंदर होगा यह तो उन्होंने साफ कर दिया है।

फिल्म में सलमान खान का लुक काफी डैशिंग एंड डायनैमिक है। रेस 3 के मेकर्स ने सलमान का फर्स्ट लुक जारी किया है जिसे सलमान खान ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। बता दें, इससे पहले भी रेस और रेस 2 आ चुकी हैं। फिल्म के पहले पार्ट में सैफ अली खान और अक्षय खन्ना थे। इस बार सलमान खान और जैकलीन फर्नांडीज इस फिल्म में अपना जलवा बिखेरने आ रहे हैं। फिल्म रेस 3 को रेमो डी’सूजा डायरेक्ट कर रहे हैं।

बता दें कि अभी फिल्म रेस का एक शेड्यूल आबू धाबी में होना है, जिसके लिए टीम रवाना हो गई है। ताज़ा ख़बर ये है कि सोनाक्षी सिन्हा ने सलमान खान की फिल्म रेस 3 में छोटा सा करने जा रही हैं। इसकी शूटिंग आबू धाबी और उसके आसपास के इलाकों में शुरू होने जा रही है और इसी दौरान सोनाक्षी भी रेस 3 की टीम में शामिल होंगी। सोनाक्षी भी शूट के लिए मुंबई से निकल गई हैं l

सलमान खान की टाइगर जिंदा है ब्लॉकबस्टर रही था, उसके बाद अब उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म रेस 3 है। रेस 3 ईद के मौके पर रिलीज होगी। बता दें कि सलमान खान, जैकलिन फर्नांडीज, अनिल कपूर के अलावा, फिल्म में बॉबी देओल, साकिब सलीम और डेजी शाह भी शामिल हैं। रेस 3 निर्देशक रेमो डिसूजा द्वारा निर्देशित है और एसकेएफ फिल्म्स और टिप्स द्वारा निर्मित यह फ़िल्म जून 2018 की ईद में रिलीज होगी।

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: मनीषा वतारे

Journalist. Perennially hungry for entertainment. Carefully listens to everything that start with "so, last night...". Currently making web more entertaining place.

    +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
    Tags: ,

      Anonymous

      dashing

    Leave a Reply