संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत का एक नया पोस्टर रिलीज कर दिया है। बता दे कि, कई सारी कंट्रोवर्सी के बाद २५ जनवरी २०१८ को यह फिल्म रिलीज होगी। एक नए नाम के साथ इस बार हिंदी में पोस्टर जारी किया गया है। पोस्टर में फिल्म के नाम ‘पद्मावत’ को हिंदी में लिखा गया है। आपको बता दें कि फिल्म को लेकर उठे विवादों के कारण सेंसर बोर्ड ने फिल्ममेकर्स को कुछ बदलाव करने के सुझाव दिए थे, जिनमें से फिल्म का नाम बदलना भी एक सुझाव था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेंसर के सुझाव को मानते हुए संजय लीला भंसाली ने फिल्म का नाम ‘पद्मावती’ से बदलकर ‘पद्मावत’ कर दिया है।
क्या बिना हंगामे के रिलीज़ होगी पद्मावत, सामने आया नया पोस्टर ? नीचे कमैंट्स में बताइए
सूत्रों के मुताबिक, इस फिल्म का विवाद इतना बढ़ गया है कि, करणी सेना ने पूरे देश में फिल्म की रिलीज पर आपत्ति जताई है। जबकि धमकी भी दी है कि अगर फिल्म रिलीज हुई तो सिनेमाघरों को जला दिया जाएगा। करणी सेना के एक नेता ने यहां तक कहा कि अगर नाम बदलने से कोई चीज बदल जाती है तो हम पेट्रोल को गंगाजल समझकर सिनेमाघरों में छिड़कर आग लगा देंगे। यह खबर भी सामने आई कि फिल्म में सेंसर ने 300 कट्स लगाए हैं। जबकि कुछ ही देर बाद सेंसर चीफ प्रसून जोशी ने कट संबंधी दावे को सिरे से खारिज किया।
इस फिल्म में रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर मुख्य किरदार में है। पद्मावत के जिस तारीख को रिलीज होने की चर्चा है उसी डेट पर अक्षय कुमार की पैडमैन भी रिलीज हो रही है। अक्षय कुमार और सोनम कपूर स्टारर यह फिल्म सामाजिक मुद्दे पर आधारित है। पहले चर्चा थी कि पद्मावत की वजह से पैडमैन की डेट आगे खिसकेगी लेकिन निर्माता पहले से निर्धारित डेट पर ही फिल्म रिलीज को तैयार हैं।