करन जौहर की BLOCKBUSTER तस्वीर पर BIG B ने कहा- मैं और कैटरीना बहुत निराश हैं

ठग्स ऑफ हिंदुस्तान में अमिताभ बच्चन इस उम्र में भी इतने दमदार नजर आ रहे हैं कि...

फिल्म ठग्स ऑफ हिंदुस्तान का दमदार और शानदार ट्रेलर आज लॉन्च हो चुका हैं। फिल्म ट्रेलर को आज ‘यशराज फिल्म्स’ के फाउंडर और फिल्म मेकर यश चोपड़ा की जयंती पर जारी किया गया। इस दौरान फिल्म के सभी कालाकार अमिताभ बच्चन, आमिर खान, कैटरीना कैफ, फातिमा सना शेख और निर्देशक विजय कृष्ण आचार्य मौजूद थे।

लॉन्चिंग के दौरान कलाकारों ने फिल्म में किए काम, अनुभव सहित कई अहम बातों पर अपनी बात रखी। महानायक अमिताभ बच्चन ने फिल्म ठग्स ऑफ हिंदुस्तान में अपने रोल को लेकर बताया कि किस तरह उन्हें इसके लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी थी। उन्हें आमिर खान, कटरनी कैफ और फातिम के साथ काम करने में मजा आया।

‘आजाद’ के किरदार में अमिताभ बच्चन इस उम्र में भी दमदार नजर आ रहे हैं। अमिताभ बच्चन से जब यह पूछा गया कि उनको रणबीर कपूर के घर पर इनवाइट नहीं किया गया? इस पर उन्होंने कहा, ‘मैं और कैटरीना कैफ इस बात को लेकर काफी निराश हैं। आखिर हमें रणबीर कपूर के घर पर क्यों नहीं बुलाया गया? इसके लिए आमिर खान और रणवीर कपूर से हम जरुर बात करेंगे।’

करण जौहर ने इसी तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर किया था…

अमिताभ ने इस मौके पर अपनी आने वाली फिल्म झुंड का भी जिक्र किया। उन्हें बताया कि इसमें काम करने के लिए आमिर खान ने ही उन्हें सलाह दी थी। यदि आमिर जैसे एक्टर किसी को किसी फिल्म में काम करने की सलाह दे, तो भला कौन मना कर सकता है। अमिता बच्चन ने कहा कि आमिर खान की सलाह पर वो झुंड फिल्म में काम करने के लिए तैयार हो गए।

इसके साथ ही जब अमिताभ बच्चन से तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर के बीच चल रहे विवाद को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने बेहद ही समझदारी के साथ इस सवाल से पल्ला झाड़ लिया। उन्होंने कहा कि न तो उनका नाम नाना पाटेकर है और न ही तनुश्री दत्ता। ऐसे में वो इस सवाल का जवाब कैसे दे सकते हैं।

ठग्स ऑफ हिंदुस्तान के ट्रेलर की खास बातें…

फिल्म ठग्स ऑफ हिंदुस्तान के ट्रेलर की शुरुआत सबसे पहले ईस्ट इंडिया कंपनी की बात के साथ होती है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि किस तरह ईस्ट इंडिया कंपनी के लोग बिजनेस के नाम पर इंडिया आए और यहां हिन्दुस्तानियों पर आत्याचार करने लगे। लेकिन कुछ लोगों को ऐसे लोगों की गुलामी मंजूर नहीं थी। इसके बाद एक योद्धा के रुप में अमिताभ बच्चन की शानदार एंट्री होती है। वह एक दमदार डायलॉग के साथ जहाज पर एक रस्सी के सहारे उतरते हुए दिखाई देते हैं। इसमें वह अंग्रजों को सबक सिखाते हुए नजर आते हैं।

अमिताभ बच्चन दमदार तरीके से तलवारबाजी करते हुए दिखाई देते हैं। इसी बीच उनका साथ देने के लिए जाफिरा यानी फातिमा सना शेख जहाज पर दुश्मनों से लड़ाई करने के लिए उतर जाती हैं। उनकी कमान से निकले तीरे अंग्रेजों को ढ़ेर कर देते हैं। ट्रेलर में ब्रिटिश अमिताभ बच्चन के साहस से घबरा जाते हैं और बोलते हैं, ‘कौन है वो आदमी?’ इस पर एक शख्स की आवाज आती है, ‘हिन्दुस्तानी है…हमारा दुश्मन है…नाम है आजाद।’

ऐसे में आजाद यानी अमिताभ बच्चन को पकड़ने के लिए वह उनके ही जैसा तेज दिमाग आदमी को ढूंढने के लिए कहते हैं। तभी फिरंगी माल्लाह यानी आमिर खान कीएंट्री होती है। ट्रेलर में वह शराब पीते हुए दिखाई देते हैं। इस फिल्म में आमिर खान का बेहद ही मस्त मौला और देसी अंदाज नजर आता है।

ट्रेलर के शुरू के हिस्से में ‘फिरंगी’ यानी आमिर खान, ‘आजाद’ यानी अमिताभ बच्चन के खिलाफ अंग्रेजों के साथ हाथ मिलाते हुए दिखाई दिए। लेकिन बाद में फिरंगी आजाद के साथ रहने का फैसाल करता है। फिर एक गाने में कैटरीना कैफ को नाचते हुए दिखाया गया है। आमिर खान और कैटरीना कैफ फिल्म में रोमांस भी करते हुए दिखाई देंगे। लेकिन ट्रेलर सही में दमदार है या नहीं वो तो आप खुद ही देखकर अंदाजा लगा सकते हैं।

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।