आयुष्मान खुराना की पत्नी को ब्रेस्ट कैंसर, दिया इमोशनल मैसेज

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप ने बताया है कि उन्हें जीरो स्टेज का कैंसर हो गया है।

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप ने बताया है कि उन्हें जीरो स्टेज का कैंसर हो गया है। ताहिरा ने लिखा है कि ‘ ऐसा कुछ नहीं है जो इंसान न कर सकें, साथ ही मैं हर उम्र की महिला को जागरूक करना चाहती हूं। उन्होंने लिखा, ‘…इस परेशानी ने मुझे जीवन की नई परिभाषा दी है।

हालांकि ताहिरा कश्यप कैंसर की बहुत शुरुआत स्टेज पर हैं, इसे स्टेज जीरो कैंसर कहा जा सकता है। बता दें कि ताहिरा और आयुष्मान की शादी 2011 में हुई थी। पांच साल एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने शादी कर ली थी। ताहिरा कश्यप एक लेखिका हैं और उन्होंने आई प्रोमिस नाम से एक किताब लिखी है।

आयुष्मान और ताहिरा के दो बच्चे हैं बेटे का नाम है विराजवीर खुराना और बेटी का नाम है वरुष्का है। बता दें  आयुष्मान अक्सर अपनी पत्नी ताहिरा के साथ किसी न किसी इवेंट में नजर आती रहती हैं।

बताते चले कि आयुष्मान खुराना अपनी फिल्मों से बाकी एक्टर्स से कुछ अलग ही तरह की मनोरंजक हैं। उनकी गिनती ऐसे सितारों में होती है जो ट्रेंड से अलग खुद का ही एक ट्रेंड सेट करता है ‘विक्की डोनर’ जैसी फिल्म से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वाले आयुष्मान खुराना ने अबतक अपने करियर में तमाम ऐसी फिल्में की हैं जो उन्हें अलग खड़ा करती है।

हाल में ही उनकी नई फिल्म ‘बधाई हो’ का ट्रेलर रिलीज हुआ है| ‘बधाई हो’ का ट्रेलर देखने में इतना दिलचस्प है कि आप हर सेकेंड मुस्कुरायेंगे| इस फिल्म की कहानी आयुष्मान खुराना के आस-पास घूमती है| जिनकी उम्र तो शादी करने की है, लेकिन इस उम्र में जब उनकी मां नीता गुप्ता प्रेग्नेंट हो जाती है तो उनकी जिंदगी में तबाही मच जाती है|

‘बधाई हो’ में आयुष्मान खुराना की जोड़ी ‘दंगल’ गर्ल सान्या मल्होत्रा के साथ होगी| ट्रेलर में इनकी केमिस्ट्री साफ़-साफ़ देखि जा सकती है ट्रेलर में दिखाया गया है कि दोनों शादी के लिए तैयार हैं, लेकिन इसी बीच जब आयुष्मान की मम्मी प्रेग्नेंट हो जाती है जिसके बाद शुरू होता है तमाशा| फिल्म में नीता गुप्ता के पति का किरदार गजराज राव निभा रहे हैं| नीना गुप्ता और उनकी जोड़ी भी कमाल की लग रही है|

कविता सिंह :विवाह के लिए 36 गुण होते हैं, ऐसा फ़िल्मों में दिखाते हैं, पर लिखने के लिए 36 गुण भी कम हैं। पर लेखन के लिए थोड़े बहुत गुण तो है हीं। बाकी उम्र के साथ-साथ आ जायेंगे।