Baazaar Trailer: फिल्म बाजार का ट्रेलर लांच, बिजनेसमैन बने सैफ अली खान

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की अपकमिंग फिल्म बाजार का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज कर दिया गया है।

  |     |     |     |   Updated 
Baazaar Trailer: फिल्म बाजार का ट्रेलर लांच, बिजनेसमैन बने सैफ अली खान

सेक्रेट गेम्स में सरताज का किरदार निभाने के बाद बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की अपकमिंग फिल्म बाजार का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म की कहानी शेयर बाजार पर आधारित है। फिल्म के ट्रेलर को ‘बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज’ द्वारा जारी किया गया। बॉलीवुड में ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी फिल्म का ट्रेलर बीएसई में लांच हुआ है। इस मौके पर फिल्म की पूरी कास्ट मौजूद थी।

फिल्म में सैफ अली खान के साथ चित्रांगदा सिंह, राधिका आप्टे के साथ रोहन मेहरा लीड रोल में नजर आएंगे। रोहन मेहरा इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। इस फिल्म के ट्रेलर को लोग काफी पसंद कर रहे हैं, महज कुछ ही घंटों में फिल्म के ट्रेलर को लाखों व्यूज मिल गए। फिल्म ‘बाजार’ सिनेमा घरों में 26 अक्टूबर को रिलीज हो रही है। हालांकि इससे पहले इस फिल्म की कई बार रिलीज डेट में चेंज हो चुकी है।

बताते चलें कि ये फिल्म निखिल आडवाणी के एमी एंटरटेनमेंट द्वारा बनाई गई है। इसे वायाकॉम 18 मोशन पिक्चर्स और केवाईटीए प्रोडक्शंस द्वारा प्रस्तुत किया गया है। इस फिल्म को गौरव चावला ने डायरेक्ट किया है।

देखिए ‘बाजार’ फिल्म का ट्रेलर…

 

सेक्रेट गेम्स में नजर आए थे सैफ अली खान

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर टिप्पणी को लेकर नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स विवादों से घिरी हुई थी। इस वेब सीरीज में सैफ अली खान ने पुलिस अफसर का किरदार निभाया था। सेक्रेड गेम्स के कुछ एपिसोड में राजीव गांधी के खिलाफ अपमानजनक और भद्दे शब्दों के इस्तेमाल का आरोप लगाया गया था। कांग्रेस नेताओं ने इस पर रोक की मांग करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका तक दायर की थी।

सोशल मीडिया में शेयर हुईं तस्वीर…

View this post on Instagram

#sacred_games

A post shared by saif ali khan (@saif_alikan) on

पुलिस अफसर की कहानी है सेक्रेट गेम्स

सेक्रेट गेम्स एक पुलिस अफसर की कहानी है। यह वेब सीरीज 2006 में आए विक्रम चंद्रा के उपन्यास पर आधारित है। इसमें एक ऐसे पुलिस अफसर की कहानी दिखाई गयी है। जो मुंबई में हो रहे तमाम क्राइम से शहर को बचाने की कोशिश कर रहा है। इस वेब सीरीज की कहानी 1980 के इर्द गिर्द घूमती है। इस वेब सीरीज में सैफ अली खान के साथ नवाजुद्दीन, राधिका आप्टे भी अहम भूमिका में हैं।

बीएसई में फिल्म ‘बाजार’ के ट्रेलर लॉन्चिंग के दौरान की तस्वीरें…

 

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: कविता सिंह

विवाह के लिए 36 गुण होते हैं, ऐसा फ़िल्मों में दिखाते हैं, पर लिखने के लिए 36 गुण भी कम हैं। पर लेखन के लिए थोड़े बहुत गुण तो है हीं। बाकी उम्र के साथ-साथ आ जायेंगे।

kavita.singh@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , ,

Leave a Reply